Tue. Apr 29th, 2025

TMC नेता बिमान बनर्जी को तीसरी बार बंगाल विधानसभा का चुना गया स्पीकर

कोलाकातः बिमान बनर्जी को पश्चिम बंगाल विधानसभा का अध्यक्ष चुन लिया गया है. यह तीसरी बार है जब बिमान बनर्जी का चुनाव अध्यक्ष के तौर पर हुआ है. बिमान बनर्जी का चुनाव निर्विरोध तरीके से हुआ है. तृणमूल कांग्रेस ने पहले ही बिमान बनर्जी को अध्यक्ष बनाने के लिए नाम की घोषणा कर दी थी. बिमान बनर्जी साल 2011 से लगातार अध्यक्ष के पद पर बने हुए हैं. इससे पहले गुरुवार और शुक्रवार को प्रोटेम स्पीकर और पूर्व मंत्री व टीएमसी के वरिष्ठ नेता सुब्रत मुखर्जी ने नवनिर्वाचित विधायकों को विधानसभा सदस्यता की शपथ दिलाई थी.

बीजेपी ने किया वहिष्कार

बीजेपी ने बंगाल में राजनीतिक हिंसा नहीं थमने तक विधानसभा का सत्र का बहिष्कार करने का फैसला किया है. पश्चिम बंगाल बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि पार्टी के विधायक विधानसभा में अध्यक्ष के चुनाव का बहिष्कार करेंगे. उन्होंने कहा कि पार्टी के नवनिर्वाचित विधायक तब तक सदन में नहीं जाएंगे जब तक कि राज्य में चुनाव बाद हिंसा पर नियंत्रण नहीं हो जाता.

विधायकों के लिए सुरक्षा की मांग

उन्होंने यह भी कहा, ”जब तक हमारे विधायकों को पूरी सुरक्षा नहीं मिल जाती, तब तक हम विधानसभा में नहीं आएंगे. हम तभी आएंगे जब हमारे विधायक हमारे कार्यकर्ताओं के साथ चल पाएंगे.”

तीसरी बार टीएमसी की सरकार 

बता दें कि पश्चिम बंगाल सरकार ने शनिवार को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया है. इस सत्र की शुरुआत राज्य के राज्यपाल जगदीप धनखड़ के अभिभाषण के साथ शुरू होगा. विधानसभा चुनाव के बाद यह पहला सत्र है.

गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने 213 सीटें जीतकर तीसरी बार सरकार बनाई है जबकि भारतीय जनता पार्टी पहली बार 77 सीटें जीतकर मुख्य विपक्षी दल बनी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *