Wed. Apr 30th, 2025

अनु मलिक चाहते हैं ये कंटेस्टेंट बने विनर, अपने फेवरिट पवनदीप राजन को दिया झटका

टीवी के पॉपुलर सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल 12’ का बहुत जल्द फिनाले होने वाला है. शो में अब कुल नौ कंटेस्टेंट्स बचे हैं. इनमें से कोई एक 12वें सीजन का विनर बनेगा. शो के लेटेस्ट एपिसोड में इसके जजों हिमेश रेशमिया, नेहा कक्कड़ और विशाल डडलानी ने अपने पसंदीदा सिंगर्स के बारे में बताया और उनके जीतने के दावेदारी की.

‘इंडियन आइडल 12’ के लेटेस्ट एपिसोड में नेहा कक्कड़ ने कहा कि उनकी फेवरिट कंस्टेंट अरुणिता कांजीलाल है और वो चाहती हैं कि अरुणिता इस सीजन की विनर बने. वहीं विशाल डडलानी ने अपनी पसंदीदा कंटेस्टेंट सायली कांबले के जीतने की उम्मीद जताई. हिमेश रेशमिया ने बताया कि उन्हें मोहम्मद दानिश की आवाज काफी पसंद है और उम्मीद करते हैं कि वह इस सीजन का विजेता बनकर जाएं.

पवनदीप राजन नहीं विजेता

‘इंडियन आइडल 12’ में म्यूजिक कंपोजर अनु मलिक भी जज कर रहे हैं. उन्होंने अपनी तरफ से भी इस सीजन के विनर का ऐलान किया. उनके इस ऐलान से मौजूद कंटेस्टेंट्स, जज और ऑडियंस सब हैरान हो गए. वह अपने सबसे पसंदीदा कंटेस्टेंट पवनदीप राजन को शो के विजेता के तौर पर नहीं देखते हैं. वह चाहते हैं कि इस सीजन की विजेता शनमुख प्रिया बने.

शनमुख प्रिया को देखना चाहते हैं विनर

शनमुख प्रिया ने किशोर कुमार स्पेशल एपिसोड में अपना शानदार परफॉर्मेंस दिया था. इस परफॉर्मेंस के बाद अनु मलिक मंच पर गए और कहा कि वह अब सिर्फ शनमुख प्रिया को ‘इंडियन आइडल 12’ का विजेता के तौर पर देखना चाहते हैं. अनु मलिक इससे पहले भी उन्हें अपने साथ गाने का ऑफर दे चुके हैं.

किशोर कुमार स्पेशल एपिसोड

बता दें कि लेटेस्ट एपिसोड किशोर कुमार के 100 गानों पर आधारित था.  एपिसोड में दिग्गज गायक किशोर कुमार के बेटे अमित कुमार अतिथि के रूप में एंट्री करते हुए दिखाई दिए. उन्होंने किशोर कुमार के गानों से जुड़े कई खुलासे किए और उनके किस्से भी शेयर किए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *