अंतर्राष्ट्रीय नर्सिंग दिवस -ऊर्जा मंत्री एवं सांसद ने किया नर्सों का सम्मान
ग्वालियर कोविड जैसी विकट महामारी में अपनी जान की परवाह किए बिना रात – दिन मरीजों की सेवा समर्पण एवं पूरी निष्ठा के साथ करने का जो कार्य नर्स करती हैं उससे बड़ा कोई धर्म नहीं हो सकता। उनके हौसले और सेवा भाव की जितनी प्रशंसा की जाए और सम्मान किया जाए उतना कम है। प्रदेश के ऊर्जामंत्री एवं कोविड के लिये जिले के प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर एवं सांसद विवेक शेजवलकर ने यह बात अंतर्राष्ट्रीय नर्सिंग दिवस पर जेएएच अस्पताल परिसर में नर्सों का सम्मान करते हुए कही।
कोविड-19 की महामारी के दौर में अपनी जान की परवाह किए बिना कोविड मरीजों की देखभाल और उनके स्वास्थ्य लाभ के लिये जो कार्य नर्सिंग स्टाफ कर रहा है वह काबिल-ए-तारीफ है। नर्सों के सम्मान समारोह में भाजपा के जिला अध्यक्ष कमल माखीजानी, संभागीय आयुक्त आशीष सक्सेना, डीन मेडीकल कॉलेज, अधीक्षक जेएएच डॉ. आरकेएस धाकड़ सहित संभागीय उपायुक्त आरपी भारती सहित विभागीय अधिकारी और चिकित्सकगण उपस्थित थे।