Sun. Nov 24th, 2024

कंपू थाना में पदस्थ प्रधान आरक्षक रामकुमार की दोनों डोज लगने के बाद भी कोरोना से मौत

ग्वालियर. कोरेाना वैक्सीन के दोनों डोज लगवाने के 2 माह बाद ग्वालियर के कंपू थाना में पदस्थ प्रधान आरक्षक रामकुमार शुक्ला उम्र 55, बुधावार को कोरोना से मौत हों गई। प्रधान आरक्षक को ब्लैक फंगस की आशंका भी जताई जा रही है। इलाज करने वाले डॉक्टर का कहना है कि शुक्ला की मौत का कारण हैप्पी हाइपोक्सिवा है (इसमें मरीज को लगता है कि उसका ऑक्सीजन स्तर ठीक है जबकि ऑक्सीजन स्तर खतरनाक रूप से कम हो जाता है)। मरीज के फेफड़ों में संक्रमण था जिसके चलते उसे हाइफ्लो ऑक्सीजन पर 20 लीटर ऑक्सीजन दी जा रही थी जब उसका ऑक्सीजन स्तर 80 के आसपास आ रहा था। बुधवार की सुबह करीब 10 बजे अचानक उनका ऑक्सीजन स्तर गिरा और मौत हो गई।
फ्रंटलाइनर रामकुमार शुक्ला ने कोरोना वैक्सीन का पहला डोज 13 फरवरी और दूसरा डोज 28 मार्च को लगवाया था। 2 डोज लगने के बाद शरीर में कोरोना से लड़ने के लिए एंटीबॉडी तैयार हो जाती है। अब तक ऐसा देखा गया कि दो डोज लगने के बाद व्यक्ति संक्रमण का शिकार तो हुआ मगर वायरस उसके फेफड़ों पर अधिक प्रभाव नहीं दिखा सका। मध्यप्रदेश में यह ऐसा पहला मामला सामने आया है जब वैक्सीन के दोनों डोज लगने के बाद भी रामकुार शुक्ला के फेफड़ों पर वायरस ने प्रभाव डाला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed