कोरोना के भयावह रूप की गवाही दे रहे पीपल के पेड़, हकीकत आपको भी कर देगी हैरान
गोरखपुर: वैश्विक महामारी कोरोना ने कितनों को असमय ही मौत की नींद सुला दिया है. किसी को ऑक्सीजन नहीं मिला तो किसी को बेड और वेंटिलेटर. शहर से लेकर गांव तक मौत का मातम पसरा हुआ है. इस बेबसी के बीच एक बात हर पीड़ित परिवार को एक-दूसरे से जोड़ती है कि उन्होंने परिवार के किसी अपने को खोया है. जिन पीपल के पेड़ो के नीचे बैठकर कुछ माहीने पहले तक लोग गप्पे लड़ाते रहे हैं. वहां आज मौत की मटकियां ही नजर आ रही हैं.
मटकियां लटकी हुई नजर आ रही हैं
गोरखपुर के हड़हवा फाटक रोड से कृष्णानगर के बीच पीपल के पेड़ पर ढेर सारी मटकियां लटकी हुई नजर आ रही हैं. ये मटकियां इस बात की गवाह भी हैं कि परिवार ने किसी अपने को खोया है. आमतौर पर इन पेड़ों पर एक या दो मटकी ही लटकी नजर आती रही है. लेकिन, महामारी कोरोना 2.0 के बीच ऑक्सीजन की कमी और सांस फूलने के बाद अस्पतालों से लेकर सड़क तक पर लोगों की मौत हुई है.
अपनों का किया अंतिम संस्कार
परिवारों ने जैसे-तैसे अपनों का अंतिम संस्कार कर दिया. हिन्दू रीति-रिवाज के अनुसार किसी ने तेरहवीं, किसी ने सोलहा तो किसी ने आर्य समाज रीति से क्रियाकर्म कर दिया. लेकिन, असमय हुई परिवार के सदस्य की मौत के बाद अधिकतर लोगों ने आत्मा की शांति के लिए हिन्दू धर्म के रीति-रिवाज के अनुसार तेरह और 16 दिन का ही संस्कार पूर्ण किया. इस दौरान जब तक क्रियाकर्म चलता है, हर दिन पीपल के पेड़ पर मटकी टांगने और उसमें नीचे की ओर एक सुराख कर पानी भर दिया जाता है. हिन्दू धर्म में मान्यता है कि पीपल के पेड़ पर देवता का वास होता है. यही वजह है कि आत्मा की शांति के लिए मटकी टांगी जाती है.
तबाह हो गए परिवार
गोरखपुर के कृष्णानगर प्राइवेट कॉलोनी के रहने वाले श्रीप्रकाश शरण क्रियाकर्म की रस्म को पूरा करने के लिए पीपल के पेड़ में मटकी टांगने आए हैं. उनकी जिंदगी में मातम पसरा हुआ है. श्रीप्रकाश चार माहीने में दो बड़ी बहन, एक बड़े भाई और एक छोटे भाई को खो चुके हैं. वे बताते हैं कि उनके परिवार में चार महीने में चार लोगों की मौत हुई है. कोविड-19 की वजह से उन्होंने अपने भाई और बहन को खो दिया. अब वो भाई-बहनों में अकेले बचे हुए हैं. वो यहां पर अंतिम संस्कार की रस्म को पूरा करने के लिए आए हैं.
लोगों की मौत हो रही है
गोरखपुर के एल्यूमिनियम फैक्ट्री हड़हवा फाटक के रहने वाले रौनक श्रीवास्तव ने कोविड-19 की चपेट में आने की वजह से पिता को खो दिया. वे उनके क्रियाकर्म की रस्म को पूरा कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि कोविड-19 से हो रही मौतों की वजह से शहर में अधिकतर पीपल के पेड़ों पर मटकियां टंगी हुई नजर आ रही हैं. पहले 10 से 15 दिन में एकाध मटकियां ही दिखाई देती रही हैं. लेकिन, कोरोना की वजह से अधिक मौतें होने से पीपल के पेड़ों 5 से 6 मटकियां दिखाई दे रही है. ऑक्सीजन की कमी की वजह से लोग मर रहे है. शरीर के अंग खराब हो रहे हैं. इस वजह से लोगों की मौत हो रही है.
बढ़ी है मृतकों की संख्या
पंडित आशुतोष चतुर्वेदी बताते हैं कि ऑक्सीजन की कमी की वजह से कोरोना पीड़ित लोगों की मौत हो रही है. अस्पतालों में बेड नहीं मिल पा रहा है. ऑक्सीजन और सुविधा नहीं मिलने से मौतें काफी हो रही हैं. सनातन धर्म में क्रियाकर्म में आत्मा की शांति के लिए मटकियां पीपल के पेड़ में टांगी जाती थी. आज शहर में किसी भी पीपल के पेड़ पर 15 से 20 मटकियां टंगी मिल जाएंगी. लेकिन, पहले 15 से 20 दिन में एक मटकी टंगी दिखाई देती थी.