Fri. Nov 1st, 2024

प्रयागराज के कुछ इलाकों में आज मनाई जा रही है ईद, जानें क्यों हुई असमंजस की स्थिति

प्रयागराज. देश के ज्यादातर हिस्सों में ईद-उल-फितर का त्योहार कल पूरी अकीदत और एहतराम के साथ मनाया जाएगा, लेकिन संगम नगरी प्रयागराज के कुछ हिस्सों में ईद आज ही मनाई जा रही है. दरअसल, प्रयागराज के शहर काजी ने देर रात चांद देखने की तस्दीक करते हुए ईद आज ही मनाए जाने का ऐलान किया था. हालांकि तब तक ज्यादातर लोग सो चुके थे और उन्हें इसकी खबर नहीं हुई. सुबह तक ऊहापोह की स्थिति कायम रही.

प्रयागराज में आज जामा मस्जिद समेत कई मस्जिदों में प्रोटोकॉल के साथ नमाज अदा की गई, जबकि ज्यादातर लोगों ने घरों पर ही नमाज पढ़ी. जिले में आज आधे से कम लोग ही ईद मना रहे हैं, जबकि ज्यादातर लोग कल त्योहार मनाएंगे. मस्जिदों में नमाज के वक्त सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह से पालन किया गया. मस्जिदों में सिर्फ 5 लोगों ने ही नमाज पढ़ी. इस दौरान देश और दुनिया से कोरोना की महामारी के खात्मे के लिए खास तौर पर दुआएं की गई.

सादगी से मन रही ईद
प्रयागराज में लोगों ने पहले ही ईद का त्योहार सादगी के साथ मनाने का ऐलान किया था. ईद की नमाज के मद्देनजर शहर में आज सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. तमाम रास्तों को बैरिकेड कर दिया गया है और पुलिसकर्मी लगातार गश्त कर रहे हैं. प्रशासन और धर्मगुरुओं ने भी यहां लोगों से घर पर ही नमाज अदा करने की अपील पहले ही कर दी थी. प्रयागराज में आज सिर्फ बरेलवी मसलक के लोग ही ईद मना रहे हैं, जबकि देवबंदी व शिया समुदाय के लोग कल ईद मनाएंगे. कोरोना महामारी को देखते हुए नमाज पढ़ने के बाद आज लोग ना तो एक दूसरे से गले मिले और ना ही हाथ मिलाकर त्योहार की मुबारकबाद दे रहे हैं. ज्यादातर लोग नए कपड़े भी नहीं पहन रहे हैं. कई घरों में तो सिंवईयां तक नहीं बनी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *