‘जो कहता था गंगा ने बुलाया है, उसने मां गंगा को रुलाया है’ नदियों में बहती लाशों पर राहुल का ट्वीट

नई दिल्ली। देश में एक तरफ कोरोना संक्रमण का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है तो दूसरी तरफ गंगा नदी में सैकड़ों शवों के बहने के मामले भी सामने आने लगे हैं। इस पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोला है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि जो कहते थे कि उन्हें गंगा ने बुलाया है, उसी ने मां गंगा को रुलाया है। राहुल ने एक अखबार की कटिंग को शेयर करते हुए लिखा, “जो कहता था गंगा ने बुलाया है, उसने मां गंगा को रुलाया है।”
राहुल से पहले कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने गंगा किनारे सैकड़ों लाश मिलने पर पीएम मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर हमला बोला था। सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा था कि जो कहता था कि उसे गंगा मैय्या ने बुलाया है, वो दिल्ली के सिंहासन पर बैठ ठहाके लगा रहा।