Wed. Nov 27th, 2024

बैट की जगह स्टंप से धोनी की तरह हेलिकॉप्टर शॉट भी खेला, मिस्टर 360 डिग्री डिविलियर्स का अवतार कहा जा रहा

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक 8 साल के बच्चे का एक वीडियो वायरल हो रहा है। यह बच्चा घर में बैट से नहीं बल्कि एक स्टंप से प्रैक्टिस कर रहा। इस दौरान वह चारों तरफ शॉट खेलता हुआ दिख रहा है। इस वीडियो में यह बच्चा पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की तरह हेलिकॉप्टर शॉट लगाते हुए भी दिखता है।

यह बच्चा चेन्नई का रहने वाला अश्वथ बताया जा रहा है। सोशल मीडिया पर उसे साउथ अफ्रीका के एबी डिविलियर्स यानी मिस्टर 360 डिग्री का नया अवतार भी कहा जा रहा है। क्योंकि यह बच्चा प्रैक्टिस के दौरान मैदान के चारों तरफ दनादन शॉट खेलता दिख रहा है।

डिविलियर्स को कहा जाता है मिस्टर 360
क्रिकेट जगत में विकेटकीपर बल्लेबाज एबी डिविलियर्स को मिस्टर 360 कहा जाता है। वे मैदान के चारों तरफ शॉट खेलने की काबिलियत रखते हैं, इसलिए उन्हें इस नाम से पुकारा जाता है। डिविलियर्स हाल ही में IPL में खेलते दिखे थे। वे इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। हालांकि उम्मीद जताई जा रही है कि इस साल होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए उन्हें वापस टीम में बुलाया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *