Mon. Nov 25th, 2024

उत्तराखंड के चार जिलों में 112 बच्चे कोविड संक्रमित

देहरादून। प्रदेश के चार जिलों में 112 बच्चे कोरोना संक्रमित हुए हैं। इनमें नवजात शिशु के साथ ही दो साल के बच्चे भी शामिल हैं। उत्तराखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग की ओर से कोविड की तीसरी लहर से बच्चों को बचाने के लिए आयोजित वर्चुअल बैठक में स्वास्थ्य विभाग की ओर से यह जानकारी दी। संक्रमित होने वाले बच्चों में सबसे अधिक 44 बच्चे रुद्रप्रयाग जिले के हैं। रुद्रप्रयाग जिले की बाल रोग विशेषज्ञ डॉ.नीतू तोमर ने बताया कि जिले में 44 बच्चे संक्रमित हुए हैं। जिनमें एक नवजात शिशु है। जबकि अन्य बच्चे दो से 13 साल के हैं। सभी बच्चों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। यह भी बताया गया कि यह बच्चे लगभग स्वस्थ हो चुके हैं। जिनकी विभाग की ओर से निगरानी की जा रही है। जबकि सीएमओ हरिद्वार डॉ.एसके झा ने बताया कि जिले में 14 बच्चे संक्रमित हुए हैं। सभी बच्चों का इलाज बाल रोग विशेषज्ञ कर रहे हैं। इन बच्चों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। अल्मोडा जिले की डॉ.मीनाक्षी ने कहा कि जिले में चार बच्चे कोरोना संक्रमित हैं। जिनका इलाज चल रहा है। उन्होंने कहा कि चाइल्ड केयर वार्ड बनाने के आदेश होने पर इसकी व्यवस्था की जाएगी।
ऊधमसिंह नगर की ओर से बताया गया कि जिले में 15 से 18 आयु वर्ग के 40 बच्चे संक्रमित हुए हैं। सभी बच्चों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। बताया गया कि जिला अस्पताल में 40 बच्चों के लिए चाइल्ड केयर वार्ड की व्यवस्था है। लेकिन सबसे बड़ी समस्या दस साल से कम उम्र के बच्चों के लिए है।
कम उम्र के बच्चों को उनके माता-पिता के बिना आइसोलेशन में रखना कठिन होगा। कम उम्र के बच्चों के माता-पिता को भी पूरी सावधानी के साथ आइसोलेशन में बच्चों के साथ रहना होगा। पौड़ी के डा. रमेश पंत ने कहा कि जिले में कोई बच्चा संक्रमित नहीं है। जिला अस्पताल में दस बच्चों के लिए एक वार्ड सुरक्षित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *