मेरठ। कोरोना के विरुद्ध जंग में युवा आगे आ रहे हैं। 18 वर्ष से अधिक आयु वाले युवाओं में कोरोना वैक्सीन लगवाने का क्रेज है। टीकाकरण केंद्रों पर प्रतिदिन लक्ष्य के लगभग 90 प्रतिशत युवा टीके लगवा रहे हैं। टीकाकरण से वंचित युवा अभी नए स्लाॅट बुक होने का इंतजार कर रहे हैं।
कोरोना से जंग में वैक्सीनेशन करवाने को युवाओं में बहुत उत्साह है। टीकाकरण का स्लाॅट बुक करवाने के बाद केंद्रों पर टीके लगवाने वाले युवा उमड़ रहे हैं। 10 मई से टीकाकरण शुरू होने के दिन से ही टीकाकरण केंद्रों पर युवा टीके लगवाने आ रहे हैं।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डाॅ. प्रवीण गौतम का कहना है कि उनके पास हर रोज टीकाकरण के बारे में जानकारी करने के लिए युवा वर्ग के फोन आ रहे हैं। इनमें ज्यादातर विद्यार्थी शामिल है।
पल्लवपुरम निवासी प्रियांशु का कहना है कि उनके परिवार के लोग पहले ही टीका लगवा चुके हैं। स्लाॅट बुक होने में देरी होने से वह टीका नहीं लगवा पाए थे। अब मौका मिलते ही अपने साथियों के साथ टीका लगवा लिया है।
कैली गांव निवासी 30 वर्षीय विनित त्यागी ने बताया कि अपनी आयु वर्ग के लिए वैक्सीनेशन शुरू होते ही उन्होंने अपनी पत्नी पूनम के साथ टीका लगवाया है। उनके भाई भी स्लाॅट बुक होते ही वैक्सीन लगवा चुके हैं।
कंकरखेड़ा निवासी शिक्षिका गरिमा चौधरी का कहना है कि स्लाॅट बुक नहीं होने की वजह से वह अभी तक टीका नहीं लगवा पाई है। अब स्लाॅट खुलने का इंतजार कर रही है। सामाजिक कार्यकर्ता संजीव मलिक भी टीकाकरण के नए स्लाॅट बुक होने का इंतजार कर रहे हैं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. अखिलेश मोहन का कहना है कि टीकाकरण को लेकर युवाओं के उत्साह से वह गदगद है। जल्दी ही सभी आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण करा दिया जाएगा।