Sun. May 4th, 2025

छत्तीसगढ़ को इस महीने मिलने हैं टीके की 12 लाख डोज, आज 2.97 लाख डोज की खेप पहुंची

छत्तीसगढ़ में 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लोगों के वैक्सीनेशन की किल्लत कुछ हद तक दूर होने के आसार बन रहे हैं। कंपनियों ने जो शेड्यूल भेजा है, उसके मुताबिक मई महीने में प्रदेश को टीके की 12 लाख से अधिक डोज मिलनी है। आज उसमें से कोवीशील्ड वैक्सीन के 2 लाख 97 हजार 110 डोज पहुंच गए।

राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ. अमर सिंह ठाकुर ने बताया, “आज नियमित उड़ान से कोवीशील्ड वैक्सीन का 6 लाख 44 हजार 410 डाेज पहुंचा है। इनमें से 2 लाख 97 हजार 110 डोज 18 + के टीकाकरण के लिए होगा। शेष 3 लाख 47 हजार 300 डोज वैक्सीन 45 वर्ष से अधिक के लोगों के केंद्र प्रायोजित टीकाकरण में इस्तेमाल होगा।” हवाई अड्‌डे से राज्य वैक्सीन भंडार लाने के बाद इन टीकों को जिलों में भेजने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है।

अधिकारियों ने बताया, भारत बायोटेक ने जो शेड्यूल भेजा है उसके मुताबिक मई में उनको 3 लाख डोज वैक्सीन भेजनी है। अभी तक उनके कोवैक्सिन की केवल 1 लाख 3 हजार डोज ही मिल पाई है। सीरम इंस्टीट्यूट ने भी 9 लाख डोज भेजने की बात की है। इसमें से आज की खेप मिलाकर करीब 7 लाख डोज पहुंच गई है।

टीकाकरण केंद्रों की संख्या भी बढ़ेगी

बताया जा रहा है, आज वैक्सीन की खेप पहुंच जाने के बाद 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लोगों के लिए टीकाकरण केंद्रों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी। अभी प्रदेश भर में करीब 650-55 केंद्रों पर यह टीका लगाया जा रहा है। इसे बढ़ाकर 700 से अधिक किया जाएगा। कल रात तक 18 से 44 आयु वर्ग के 3 लाख 99 हजार 262 लोगों को पहला टीका लगाया जा चुका था।

कल टीकाकरण केंद्रों पर इस तरह की सूचनाएं चस्पा की गई थीं।

कल अधिकांश केंद्रों पर प्रभावित रहा था टीकाकरण

टीके की कमी की वजह से कल अधिकतर शहरी टीकाकरण केंद्रों पर टीका लगाने का काम प्रभावित रहा। रायपुर, भिलाई जैसे शहरों में गरीबी रेखा से ऊपर और फ्रंटलाइन वर्कर श्रेणी के लोगों का टीकाकरण बंद हाे गया था। फिर भी प्रदेश में कल 28 हजार 746 टीके लगाए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *