Tue. Apr 29th, 2025

WHO ने जताई चिंता – कोरोना के लिहाज से 2021 ज्यादा जानलेवा, भारत में स्थिति बेहद चिंताजनक

नई दिल्ली। भारत में कोरोना के रिकॉर्डतोड़ मामले जारी हैं। लंबे समय से देश में लगातार तीन लाख से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं। चार हजार से ज्यादा मौतें होती दिख रही हैं। स्थिति इतनी खराब है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी चिंता जाहिर कर दी है। मीडिया से बातचीत के दौरान WHO प्रमुख टेड्रोस अदनोम घेब्रेयियस ने जोर देकर कहा है कि भारत में कोरोना की स्थिति काफी चिंता में डालने वाली है। उनकी तरफ से कहा गया है कि पूरी दुनिया के लिए महामारी का ये दूसरा साल ज्यादा जानलेवा साबित होने वाला है।

भारत में स्थिति काफी खतरनाक: WHO
एजेंसी की खबरों के मुताबिक, WHO प्रमुख ने कहा है कि भारत में कोरोना की स्थिति काफी खराब है, कई राज्यों में मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं, अस्पताल में भी कई मरीज एडमिट हो रहे हैं, मौतें भी हो रही हैं।

विश्व स्वास्थ्य संगठन की तरफ से जानकारी दी गई है कि वे भारत की कोरोना स्थिति को काफी करीब से देख रहे हैं और हर जरूरी मदद समय रहते पहुंचाई जा रही है। बताया गया है कि WHO की मदद से भारत में कई ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भेजे गए हैं, मास्क भिजवाए गए हैं और कई दूसरी मेडिकल उपकरणों की भी सप्लाई की जा रही है।

महामारी का ये दूसरा साल और ज्यादा घातक: WHO
अब भारत में तो कोरोना की स्थिति विस्फोटक है ही, कई दूसरे देश में दूसरी लहर से ग्रस्त नजर आ रहे हैं। WHO प्रमुख की तरफ से जोर देकर कहा गया है कि भारत के अलावा नेपाल, श्रीलंका, वेतनाम, कंबोडिया, थाइलैड और इजिप्ट में भी कोरोना के मामले काफी तेजी से बढ़ते दिख रहे हैं।

अफ्रीका में भी स्थिति चिंता में डालने वाली है। ऐसे में इन सभी देशों को हर तरह की मदद दी जाएगी। टेड्रोस अदनोम घेब्रेयियस ने इस बात पर चिंता जाहिर की गई है कि महामारी का ये दूसरा साल और ज्यादा घातक साबित हो रहा है। उनके मुताबिक जितनी मौतें पिछले साल हुई थीं, इस साल स्थिति और खराब होती दिख सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *