Fri. Nov 1st, 2024

कोरोना से निपटने को शहर बड़े स्तर पर सैनिटाइज होना शुरू

देहरादून। नगर निगम की ओर से कोरोना के प्रकोप को देखते हुए निगम क्षेत्र के सभी 100 वार्डों सेनिटाइजर का छिड़काव करने का काम शुरू कर दिया गया है।
सोमवार से नगर निगम की ओर से 100 वार्डों में से 35 वार्डों में सैनिटाइजर छिड़काव का अभियान शुरू किया गया। अभियान के दौरान मोहल्ले, गलियों और आवासीय घरों के साथ ही व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में छिड़काव किया गया। इस अभियान में नगर निगम की कई टीम मैदान में रही। नगर आयुक्त विनय शंकर पांडेय की ओर से अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए कि अभियान में किसी भी तरह की कमी नहीं होनी चाहिए। नगर आयुक्त ने इन अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि रोजाना सुबह आठ बजे से अभियान शुरू कर दिया जाए और अभियान की पूरी रिपोर्ट शाम तक उन्हें भेज दी जाए। उन्होंने बताया कि बाकी वार्डों में कल और और 19 मई को सैनिटाइजर छिड़काव का अभियान चलाया जाएगा।

इन वार्डों में होगा सेनिटाइजर का छिड़काव
रांझावाला, ननूर खेड़ा, लाडपुर, नेहरू ग्राम,डोभाल चौक, रायपुर, मोहकमपुर, चकतुनवाला, नत्थनपुर प्रथम, नत्थनपुर द्वितीय, नवादा हर्रावाला, बालावाला, नकरौंदा नथुवावाला, चंदर रोड,बद्रीश कॉलोनी, भगत सिंह कॉलोनी, राजीव नगर, वाणी विहार, अजबपुर, माता मंदिर रोड, चंद्र सिंह गढ़वाली, शाह नगर, धर्मपुर, नेहरू कॉलोनी, डिफेंस कॉलोनी, निरंजनपुर, माजरा, टर्नर रोड, दीपनगर, केदारपुर, बंजारावाला, मोथरोवाला और मोहब्बेवाला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *