तीसरी लहर से पहले चार जिलों में बच्चों के लिए कोविड चिकित्सालय बनाने की कवायद शुरू
देहरादून। उत्तराखंड में बच्चों में कोरोना के लक्षण दिखाई पड़ने के आंकड़े सामने आने के बाद प्रदेश सरकार ने बच्चों के कोविड अस्प्ताल बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। पहले चरण में उत्तरकाशी, चमोली, और चंपावत और बागेश्वर जिले में फैब्रिकेटेड कोविड अस्पताल बनाने की तैयारी की जा रही है। चारों जिलों के डीएम से प्रस्ताव मांगा गया है। इसे केंद्र सरकार को भेजा जाएगा।
स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. तृप्ति बहुगुणा के अनुसार सभी सीएमओ को आदेश दिए गए हैं कि बच्चे अगर कोविड की चपेट में आते हैं और उनको इलाज की जरूरत पड़ती है तो फैब्रिकेटेड अस्पताल के लिए तत्काल प्रस्ताव बनाकर भेजें। इस संबंध में नैनीताल की सीएमओ डॉ. भागीरथी जोशी ने बताया कि 50 से 100 बेड के फैब्रिकेटेड अस्पताल का प्रस्ताव बनाकर भेजा जाएगा। अस्पताल के लिए स्थान का चयन भी जल्द कर लिया जाएगा। आपको बता दें कि प्रदेश के चार जिलों में 112 बच्चे कोरोना संक्रमित हुए हैं। इनमें नवजात शिशु के साथ ही दो साल के बच्चे भी शामिल हैं।