Mon. Nov 25th, 2024

उत्तराखंड में 25 मई तक कोरोना कर्फ्यू , ये पाबंदियां रहेगी लागू , आज होंगे आदेश

देहरादून– उत्तराखंड से आज की सबसे बड़ी खबर प्रदेश में अगले 1 हफ्ते के लिए कोरोना कर्फ्यू सरकार लगाने जा रही है इसके संकेत मुख्यमंत्री के साथ साथ मंत्री भी दे चुके हैं ऐसे में आज शाम तक इसके आदेश भी जारी कर दिए जाएंगे इसके तहत 25 मई तक प्रदेश में 1 हफ्ते का और सख्त कोरोना कर्फ्यू लगने जा रहा है सरकार पहले ही साफ कर चुकी है कि वह एक साथ कर्फ्यू लगाने की घोषणा नहीं कर रही है और हफ्ते हफ्ते इसको बढ़ाया जाएगा साफ है कोरोना कर्फ्यू का असर दिख रहा है प्रदेश में अब संक्रमित लोगों के आंकड़े 20 दिनों बाद पहली बार 5000 के नीचे आए हैं ऐसे में किसी भी प्रकार की ढील दी जानी सही नहीं होगी और जो आंकड़े सख्ती के चलते हमने सुधारात्मक पाए है वो समाप्त हो जाएंगे माना जा रहा है कि सरकार 18 मई को 12 बजे तक राशन और अन्य दुकानें खोलने के निर्देश देगी जो उसके बाद सीधा 21 या 22 मई को खुल पाएगी वही शादियों को लेकर सरकार साफ कर चुकी है कि सभी मेहमानों और दूल्हा दुल्हन को भी rtpcr negative रिपोर्ट देनी होगी हालांकि जनता का दबाव है कि प्रदेश में शादी के आयोजनों पर भी पाबंदी अब लगाई जाए हालांकि अभी सरकार इतना सख्त फैसला लेने से बच रही है वही सरकार पहले भी साफ कर चुकी है कि सख्ती के चलते जो आंकड़े सुधार रहे हैं उन्हें आगे भी जारी रखा जाएगा अब सरकार प्रदेश की स्थिति पर 22 या 23 मई को बैठक कर विचार करेगी तब तब स्थिति ऐसी ही बनी रहेगी । वही आवश्यक सेवाओ की दुकानों को भी सुबह 7 से 10 तक खोलने के आदेश लागू रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *