Sat. Nov 2nd, 2024

देश में पिछले 24 घंटो में 4,22,436 मरीज हुए स्वस्थ, 4,329 मरीजों की गई जान

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के घटते मामलों के बीच पिछले 24 घंटो के दौरान 2,63,533 लोग संक्रमित हुए और 4,22,436 मरीज स्वस्थ हुए जिसके बाद रिकवरी दर बढ़कर 85.60 फीसदी हो गई है।

इस बीच 15 लाख 10 हजार 418 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये। देश में अब तक 18 करोड़ 44 लाख 53 हजार 149 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार की सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में चार लाख 22 हजार 436 मरीज स्वस्थ हुए हैं, जिससे रिकवरी दर 85.60 फीसदी हो गई है। अब तक दो करोड़ 15 लाख 96 हजार 512 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। इस दौरान 2,63,533 नए मामले आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर दो करोड़ 52 लाख 28 हजार 996 हो गया। सक्रिय मामले 1,63,232 कम होकर 33 लाख 53 हजार 765 हो गये हैं।

इसी दौरान 4,329 मरीज अपनी जान गंवा बैठे और इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,78,719 हो गयी है। देश में सक्रिय मामलों की दर घटकर 13.29 प्रतिशत पर आ गयी है, वहीं मृत्युदर अभी 1.10 फीसदी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *