Tue. Apr 29th, 2025

कोरोना खत्म करने के लिये बीजेपी नेता हवन का धुआं और शंख लेकर घूम रहे हैं गली-गली

मेरठ: कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए कुछ राजनेताओं के अजीबो-गरीब बयान और उपाय का सिलसिला अभी भी जारी है. इसी कड़ी में  मेरठ में अब शंख की ध्वनि और हवन के धुएं से कोरोना संक्रमण को खत्म करने की तैयारी की जा रही है. मेरठ के एक बीजेपी नेता ने हवन का धुआं मलिन बस्ती में घुमा कर और हनुमान चालीसा का पाठ करके कोरोना को दूर भगाने का दावा किया है. साथ ही दावा किया कि, शंख की ध्वनि से वायुमंडल में फैले वायरस को खत्म किया जा सकता है. बीजेपी नेता गोपाल शर्मा ने खुद ही हवन सामग्री का धुआं मलिन बस्ती में घुमाते हुए खुद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया है.

गली-गली धुआं दिखा रहे हैं बीजेपी नेता

गोपाल शर्मा एक रिक्शा ठेले पर हवन कुंड रखकर धुआं मेरठ की मलिन बस्ती में घुमा रहे हैं. इसी के साथ शंख बजाकर वायुमंडल में फैले वायरस को भी खत्म करने का दावा कर रहे हैं. गोपाल शर्मा का कहना है कि शंख की ध्वनि और हवन के धुएं से वायुमंडल में ऑक्सीजन का संचार बढ़ेगा. जिसके चलते वायुमंडल में फैला वायरस भी खत्म हो जाएगा और लोगों को कोरोना संक्रमण से मुक्ति भी मिलेगी.

सोशल मीडिया पर वायर हुया वीडियो

मेरठ में हवन सामग्री के धुएं के सहारे कोरोना को भगाने का ये अजीबोगरीब फार्मूला भाजपा के एक नेता गोपाल शर्मा ने तैयार किया है. गोपाल शर्मा ने खुद सोशल मीडिया पर इन वीडियो को वायरल किया है. दरअसल, धर्म और आस्था का मुद्दा अलग है, लेकिन कोरोना संक्रमण एक वैश्विक महामारी है जिसका इस तरह से इलाज बताना कई सवाल खड़े करता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *