कुलदीप ने गेस्ट हाउस पर लगवाई वैक्सीन
भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव ने शनिवार को कोरोना से सुरक्षा के लिए वैक्सीन तो लगवाई, पर इसने उन्हें मुसीबत में भी डाल दिया है। दरअसल, कुलदीप ने कानपुर के एक गेस्ट हाउस में वैक्सीन लगवाई थी। अब कानपुर प्रशासन ने इस पर एक्शन ले लिया है। प्रशासन का कहना है कि कुलदीप ने अस्पताल में स्लॉट बुक कर गेस्ट हाउस में टीका कैसे लगवाया। प्रशासन ने अधिकारियों को इसके खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं।
कुलदीप ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर किया
26 साल के कुलदीप ने वैक्सीनेशन की एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर शेयर की थी। इसके साथ ही कोरोना से सुरक्षा को लेकर फैन्स से भी वैक्सीन लगवाने की अपील की थी। उन्होंने कहा था कि जब भी आपकी बारी आए, वैक्सीन जरूर लगवाएं। सुरक्षित रहें क्योंकि कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में एकजुट होने की आवश्यकता है।
न्यूज एजेंसी के मुताबिक, कुलदीप ने कानपुर नगर निगम के गेस्ट हाउस में टीका लगवाया। जबकि, उन्हें गोविंदनगर में मौजूद जागेश्वर अस्पताल में स्लॉट दिया गया था। स्थानीय DM आलोक तिवारी ने कहा कि ADM अतुल कुमार को मामले की जांच कर जल्द से जल्द रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है।