Sat. Nov 23rd, 2024

डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया में 1074 पदों पर आवेदन की तारीख बढ़ी, ऐसे करें अप्लाई

 डेडिकेटेड फ्रेट कोरिडोर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (DFCCIL) ने जूनियर मैनेजर और एग्जीक्यूटिव समेत विभिन्न 1074 पदों पर भर्तियों के आवेदन की तारीख बढ़ा दी है. अब कैंडिडेट्स 23 जुलाई 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) के आधार पर किया जाएगा. यह टेस्ट सितंबर या अक्टूबर में आयोजित हो सकता है.

भर्ती की महत्वपूर्ण तारीखें

इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन 24 अप्रैल 2021 से शुरू हुए थे. आवेदन की अंतिम तारीख 23 जुलाई 2021 निर्धारित की गई है. अभ्यर्थियों को 23 जुलाई तक आवेदन शुल्क जमा करना होगा. कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) सितंबर या अक्टूबर में आयोजित किया जा सकता है.

जरूरी योग्यता

जूनियर एग्जीक्यूटिव मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, सिग्नल एंड टेलीकम्युनिकेशन, ऑपरेशंस एंड बीडी ट्रेड के पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास हाईस्कूल और संबंधित ट्रेड में आईटीआई का सर्टिफिकेट होना चाहिए. एक्जीक्यूटिव के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास संबंधित ट्रेड में 3 वर्षीय इंजीनियरिंग का डिप्लोमा होना चाहिए. जूनियर मैनेजर के लिए उम्मीदवारों के पास संबंधित ट्रेड में इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए.

उम्र सीमा और आवेदन शुल्क

जूनियर मैनेजर के पदों के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 27 वर्ष होनी चाहिए. वहीं अन्य पदों के लिए आयु 18 से 30 वर्ष होनी चाहिए. आवेदन शुल्क की बात करें, तो जूनियर मैनेजर के पदों के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपये, एग्जीक्यूटिव के पदों के लिए आवेदन शुल्क 900 रुपये और जूनियर एग्जीक्यूटिव के पदों के लिए आवेदन शुल्क 700 रुपये है. एससी, एसटी के अलावा दिव्यांग कैटेगरी के आवेदकों के लिए आवेदन निशुल्क है.

आवेदन करने का तरीका

डीएफसीसीआईएल की आधिकारिक वेबसाइट https://dfccil.com पर जाकर आप इस भर्ती का नोटिफिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं. इसमें आपको आवेदन फॉर्म बनने का तरीका व अन्य विस्तृत जानकारी मिल जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *