मेरठ । कोरोना की दूसरी लहर का कहर अब मेरठ जिले में थमने लगा है। पिछले कई दिनों से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार गिरावट आ रही है। इसी के साथ अब कोरोना से होने वाली मौत का आंकड़ा भी धीरे-धीरे कम होने लगा है। जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी राहत महसूस कर रहे हैं। हालांकि कोरोना की तीसरी लहर को लेकर प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं।
सीएमओ डॉ अखिलेश मोहन ने बताया कि बृहस्पतिवार को 6812 सैंपल की जांच की गई। जिनमें 399 मरीज संक्रमित पाए गए। जिसके बाद जिले में कुल एक्टिव केस की संख्या 7404 हो गई है। सीएमओ ने बताया कि बृहस्पतिवार को जिले के अलग-अलग कोविड हॉस्पिटल्स से 1091 मरीजों को पूर्ण रूप से स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। सीएमओ के मुताबिक कोरोना संक्रमित 4188 मरीज अभी होम आइसोलेशन में हैं। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के चलते 8 मरीजों की मौत हुई है। हालांकि राहत भरी बात है कि धीरे-धीरे संक्रमित मरीजों और संक्रमण के कारण होने वाली मौत के आंकड़ों में कमी आ रही है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कोरोना की तीसरी लहर को लेकर जिले के सभी नागरिकों से सचेत रहने की अपील की है। इसी के साथ जल्द से जल्द वैक्सीन लगवाने की अपील की है।