Sat. Nov 2nd, 2024

गंगाा के किनारे दफनाए गये शवों को निकाल कर जलवाने के लिए सब संस्थाये आगे आये दुकानजी

कोरोना जैसे महामारी मे जिस तरह से शवों को गांड कर चले जा रहे हैं कोई मजबूरी होगी लेकिन ये मजबूरी राष्ट्रीय नदी गंगा के साथ साथ पूरे शहर को किसी नयी बिमारी के चपेट मे न लें ले उससे बचने के लिये प्रयागराज के दानवीर और यहाँ की संस्थाओं जैसे रोटरी क्लब लायन्स क्लब भारत विकास परिषद या जितने भी संस्था है सब आगे आये और जिलाधिकारी और नगर निगम की महापौर से मिटिंग कर सभी लाशो को जलाने के लिए आग्रह करे जिसमे संस्था पूरा सहयोग करे प्रयागराज का एक समाजसेवी होने के नाते राजेन्द्र कुमार तिवारी दुकानजी आप से अनुरोध करते है ऐसी विषम परिस्थितियों में हिन्दुओं के संस्क्रति मे जलाने के ईस पून्य कार्य को प्रयागराज के अलावा जहाँ भी नदियों के किनारे दफनाए है वहा के लोगो को भी आगे बढना चाहिये जिससे ये पुन्य कार्य संस्था द्वारा हो जिससे गड्ढे में जो शव उपर है कुत्ते नोच रहे अब बाढ भी आयेगी जलस्तर बढेगा जिससे सब पूरे गंगा प्रदूषण करेगी जो जल अम्रित पान करने लायक नहीं रहेगा और हर जगह नयी नयी बिमारी को जन्म देगी ये सढी हुई लाशे आईये सब मिलकर जल्द से जल्द ईस पुनित कार्य के लिए एकजुट होकर ईनकी आत्मा को शांति दे और ऐसे लोगों के प्रति सबकी श्रद्धांजलि होगी ईस कार्य के प्रति कदम बढाये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *