Sat. Nov 2nd, 2024

शारदा नदी उफान पर,धनाराघाट पैंटून पुल नदी के तेज बहाव में बहा, पुल बहने की देखें एक्सक्लूसिव वीडियो

पीलीभीत
उत्तराखंड एवं पड़ोसी देश नेपाल में हो रही लगातार दो दिन से बरसात के चलते शारदा नदी उफान पर आ गई जिसके कारण पीलीभीत जिले के धनाराघाट पेंटून पुल नदी के तेज बहाव में बह गया इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया पेंटून पुल के बह जाने से नदी किनारे बसे एक लाख लोग ट्रांस शारदा इलाके में फंस गए हैं जिनका जिला मुख्यालय से संपर्क पूरी तरह से कट गया है।अब लोगों को करीब सौ किलोमीटर का अतिरिक्त चक्कर लगाना पड़ेगा। लोनिवि के अफसरों का कहना है कि घबराने की कोई बात नहीं है। पैंटून की तलाश में टीमों को लगाया गया है।
शुक्रवार को शास्त्री नगर गांव के लोगों ने करीब सुबह 6:30 बजे शारदा नदी पर स्थित धनाराघाट पैटूंन पुल को बहते देखा जिसके बाद धनाराघाट पैंटूर पुल के ठेकेदार के कर्मचारियों ने इसकी सूचना अपने ठेकेदार को दी। बताया जाता है कि सिंचाई विभाग द्वारा पैंटून पुल हर साल बनाया जाता है जिस पर 15 जून तक आवागमन रहता है पुल का निर्माण एक माह पहले कराया गया था लेकिन आज अचानक नदी में आए तेज बहाव के कारण या पुल बह गया से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।

इस पुल के बहने से जनपद के नहरोसा, राणा प्रतापनगर कुठिया गुदिया, विजयनगर, कबीरगंज, श्रीनगर, मुरैना,गांधीनगर,अशोक नगर, शांतिनगर ,रामनगर, भरतपुर, सिद्धनगर ,शास्त्रीनगर, बेल्हा, बमनपुरी,भागीरथ, सिंघाडा उर्फ टाटर गंज आदि ग्राम पंचायतों सहित अन्य मजरे प्रभावित हुए हैं जिनका जिला एवं तहसील मुख्यालय आने जाने का एक मात्र ही पेंटून ही सहारा था फिलहाल ट्रांस शारदा पार्क इलाके के लोगों में अफरा-तफरी का माहौल है तहसील पूरनपुर क्षेत्र के ट्रांस शारदा वासियों की मुश्किलें इस पुल के टूटने से बढ़ गई हैं

वही लखीमपुर खीरी के दर्जनों गांव व पीलीभीत के पूरनपुर को जोड़ने वाला स्कूल के बहने से पूरनपुर व सम्पूर्णानगर सहित दर्जनों गांवों का आवागमन बाधित हो गया।
यह पुल खीरी के दर्जनों गांव सम्पूर्णानगर,खजुरिया,महंगापुर, पलिया आदि व पीलीभीत के हजारा,नहरोसा,सिद्धनगर,कम्बोजनगर सहित गांवों को जोड़ता था स्कूल के टूटने से दोनों जनपद के लोग सकते में है तथा सबसे अधिक परेशानी हजारा क्षेत्र के लोगों को होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *