शेयर मार्केट LIVE
शेयर बाजार में चौतरफा खरीदारी हो रही है। निफ्टी को HDFC बैंक, ICICI बैंक, HDFC, RIL और इंफोसिस से सपोर्ट मिल रहा है। एनएसई के बेंचमार्क इंडेक्स में शामिल डॉ रेड्डीज लैब, पावर ग्रिड, ग्रासिम, IOC में बिकवाली का दबाव बना है। निफ्टी के 44 शेयरों में मजबूती है जबकि 6 शेयर कमजोर चल रहे हैं।
निफ्टी के किसी भी सेक्टर इंडेक्स में कमजोरी नहीं है। सबसे ज्यादा उछाल बैंकिंग इंडेक्स में आया है।
शेयर बाजारों ने हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन मजबूत शुरुआत दी। सेंसेक्स 269.12 अंक और निफ्टी 81.75 पॉइंट ऊपर खुला। शुरुआती आधे घंटे की ट्रेडिंग के बाद सेंसेक्स 50,000 और निफ्टी 15,000 के पार हो गया। निफ्टी मिड कैप और स्मॉल कैप इंडेक्स में लगभग एक पर्सेंट की मजबूती है।
इससे पहले गुरुवार को बाजार गिरावट के साथ बंद हुए थे। सेंसेक्स 337.78 पॉइंट नीचे 49,564.86 पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 124.10 अंक की गिरावट के साथ 14,906.05 पर बंद हुआ था।
52 वीक हाई पर गए शेयर
आज 52 वीक हाई पर गए टॉप-5 शेयरों में HFCL, जेके लक्ष्मी सीमेंट, मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज, TCI एक्सप्रेस, टोरेंट पावर शामिल हैं। इनके अलावा अडाणी ट्रांसमिशन, HPCL, BEL, ATGL, डालमिया भारत, ओबेरॉय रियल्टी, ISEC और पिडिलाइट के शेयर भी 52 वीक हाई पर गए हैं।
रिजल्ट और डिविडेंड
आज आरती सरफैक्टेंट्स, बिड़ला सॉफ्ट, CCL प्रॉडक्ट्स, CG कंज्यूमर, कंटेनर कॉर्प, धानुका एग्रीटेक, डॉ लाल पैथलैब, एल्गी एक्विपमेंट्स, हिंडाल्को, JSW स्टील, राणे मद्रास, SBI, शॉपर्स स्टॉप, श्री सीमेंट, साउथ इंडियन बैंक, TCI इंडस्ट्रीज, युनाइटेड स्पिरिट्स के तिमाही वित्तीय परिणाम आने वाले हैं।
- साउथ इंडियन बैंक को मार्च क्वॉर्टर में 6.79 करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ है। पिछले साल के मार्च क्वॉर्टर में बैंक को 144 करोड़ रुपए का लॉस हुआ था। दिसंबर क्ववॉर्टर में 91.6 करोड़ रुपए का लॉस हुआ था। तिमाही आधार पर इसका ग्रॉस NPA डेढ़ गुना जबकि नेट NPA दोगुना हो गया है।
- हिंडाल्को इंडस्ट्रीज को मार्च क्वॉर्टर में 1,928 करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ है। दिसंबर तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट 1,877 करोड़ रुपए रहा था। पिछले साल के मार्च क्वॉर्टर में प्रॉफिट 668 करोड़ रुपए रहा था। कंपनी ने हर शेयर पर तीन रुपए का डिविडेंड देने का ऐलान किया है।
- व्हील्स इंडिया को मार्च क्वॉर्टर में 26.6 करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ है। पिछले साल के मार्च क्वॉर्टर में प्रॉफिट 3.4 करोड़ रुपए रहा था। कंपनी ने हर शेयर पर एक रुपए का डिविडेंड देने का ऐलान किया है।
- धानुका एग्री को मार्च क्वॉर्टर में 48.6 करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ है। दिसंबर क्ववॉर्टर में 40 करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ था। पिछले साल के मार्च क्वॉर्टर में प्रॉफिट 39 करोड़ रुपए रहा था। कंपनी ने हर शेयर पर 2 रुपए का डिविडेंड देने का ऐलान किया है।
- SBI को मार्च क्वॉर्टर में 6,450 करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ है। पिछले साल के मार्च क्वॉर्टर में प्रॉफिट 3,581 करोड़ रुपए रहा था। दिसंबर क्ववॉर्टर में 5,196 करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ था। इसके ग्रॉस NPA और नेट NPA दोनों में बढ़ोतरी हुई है। बैंक ने हर शेयर पर 4 रुपए का फाइनल डिविडेंड देने का ऐलान किया है।
- राणे मद्रास को मार्च क्वॉर्टर में 14.7 करोड़ रुपए का नेट लॉस हुआ है। कंपनी को पिछले साल के मार्च क्वॉर्टर में 17.3 करोड़ रुपए का लॉस हुआ था। दिसंबर क्वॉर्टर में कंपनी ने 5.5 करोड़ रुपए का प्रॉफिट कमाया था।
शुक्रवार को एशियाई शेयर बाजारों में मिला-जुला रुख रहा। चीन का शंघाई कंपोजिट (-0.58%) और कोरिया का कोस्पी (-0.19%) कमजोरी के साथ बंद हुआ। जापान के निक्केई (0.81%) और हांगकांग के हेंगसेंग (0.10%) में मजबूती रही। ऑस्ट्रेलिया का ऑल ऑर्डनरीज इंडेक्स 13 पॉइंट चढ़कर 7,265 पर बंद हुआ।