Tue. Apr 29th, 2025

पाकिस्तान सुपर लीग इस दिन होगी दोबारा शुरू, पीसीबी ने बनाया पूरा प्लान

पाकिस्तान सुपर लीग को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है. पाकिस्तान सुपर लीग के छठे सीजन का दोबारा आयोजन यूएई में पांच जून से हो सकता है. पाकिस्तान सुपर लीग के छठे सीजन को कोरोना वायरस की वजह से मार्च में स्थगित करने का फैसला किया गया था.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पांच जून से पीएलएल को दोबारा शुरू करने की योजना बना रहा है. पीसीबी ने पहले ही साफ कर दिया था छठे सीजन के बाकी बचे मुकाबले अबु धाबी में खेले जाएंगे. पीसीबी को यूएई सरकार की तरफ से अबु धाबी में मैच करवाने की मंजूरी भी मिल चुकी है.

पीएसएल के छठे सीजन को दोबारा शुरू करने के लिए पीसीबी कोरोना वायरस को लेकर बेहद कड़े नियम भी बना रहा है. छठे सीजन के सभी खिलाड़ियों को प्रैक्टिस शुरू करने से पहले 10 दिन तक क्वारंटीन रहना होगा.

बेहद कड़े हैं क्वारंटीन से जुड़े नियम

कराची किंग्स के मालिक सलमान इकबाल ने पीसीबी और संयुक्त अरब अमीरात के अधिकारियों के बीच हुए करार के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस करार में खिलाड़ियों, अधिकारियों और टेलीकास्ट से जुड़े कर्मचारियों के लिए 10 दिन के कड़े क्वारंटीन की व्यवस्था भी शामिल है. इकबाल ने कहा, ”क्वारंटीन पीरियड के दौरान नियमित तौर पर कोविड-19 के टेस्ट भी किये जाएंगे.”

पीसीबी सूत्रों ने कहा कि विदेशी और स्थानीय खिलाड़ियों को 25 मई को अबु धाबी ले जाने की योजना है ताकि पांच जून से पहले उनका क्वारंटीन पीरियड पूरा हो जाए.

बता दें पीएसएल के 14 मैच पाकिस्तान में खेले जा चुके हैं लेकिन कुछ खिलाड़ियों और अधिकारियों के कोविड-19 से संक्रमित पाये जाने के बाद चार मार्च को इसे स्थगित कर दिया गया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *