Sat. Nov 23rd, 2024

निराश्रित का अंतिम संस्कार कर इंस्पेक्टर रितेश शाह ने निभाया पुत्र धर्म

 ऋषिकेश:  मिशन हौसला के तहत अकेले निवासरत 91 वर्षीय कोरोना संक्रमित बुजुर्ग की मृत्यु होने पर ऋषिकेश कोतवाली के इंस्पेक्टर रितेश शाह ने खुद पीपीई कित पहनकर पुत्र धर्म निभाते हुए निजी खर्च से सम्मान सहित अंतिम संस्कार किया।

शनिवार को राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश से सूचना प्राप्त हुई कि 91 वर्षीय बुजुर्ग श्री मोहन सिंह रावत पुत्र श्री शेर सिंह रावत निवासी प्रेम विहार निकट अग्रवाल बेकरी श्यामपुर ऋषिकेश की कोविड से मृत्यु हो गयी है। उक्त सूचना पर ऋषिकेश पुलिस द्वारा अस्पताल में जाकर जांच की गई तो ज्ञात हुआ कि उक्त बुजुर्ग व्यक्ति ऋषिकेश में अकेले निवासरत थे व इनकी तीन पुत्रियां हैं, जिनमें से वर्तमान समय में एक पुत्री आशा रावत देहरादून में मौजूद है, जिनके द्वारा आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण बुजुर्ग व्यक्ति का अंतिम संस्कार करने में असमर्थता जताई गई। जिस पर आज ऋषिकेश कोतवाली के इंस्पेक्टर रितेश शाह ने चौकीन प्रभारी त्रिवेणी घाट व चार कांस्टेबलों के साथ स्वयं पी.पी.ई. पहनकर राजकीय अस्पताल के शवगृह से उपरोक्त मृतक बुजुर्ग के शव को एंबुलेंस की सहायता से मुक्तिधाम ले जाया गया और निजी खर्चे से अंतिम संस्कार में आवश्यक सामग्री की संपूर्ण व्यवस्था कर उपरोक्त मृतक को स्वयं मुखाग्नि देकर सम्मान सहित अंतिम संस्कार कर पुत्र धर्म निभाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *