Sat. Nov 23rd, 2024

NEFT सर्विस आज दोपहर तक रहेगी बंद, बैंकों की दूसरी सर्विस रहेंगी जारी

नई दिल्लीः आज दोपहर तक नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर (NEFT) सर्विस बंद रहेगी. भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने घोषणा की थी कि शनिवार आधी रात से लेकर रविवार की दोपहर तक करीब 14 घंटे तक एनईएफटी सर्विस बंद रहेगी.

आरबीआई ने एक प्रेस रिलीज जारी करके कहा था कि एनईएफटी सर्विस का परफॉरमेंस और रिजीलिएंस को और बेहतर बनाने के लिए टेक्निकल अपग्रेड किया जा रहा है. अपग्रेडेशन के कारण शनिवार रात 12 बजे से लेकर रविवार को दोपहर 2 बजे तक एनईएफटी सर्विस उपलब्ध नहीं होगी.

दरअसल ऑनलाइन फंड ट्रांसफर करने के तीन तरीके हैं. एक RTGS, दूसरा IMPS और तीसरा NEFT. इन तीनों तरीके से ऑनलाइन पैसे भेजे जाते हैं. अगर NEFT की बात करें तो एक अकॉउंट से दूसरे अकॉउंट में पैसे भेजने का यह आसान तरीका है. असल में NEFT का पूरा नाम है National Electronic Funds Transfer और यह एक तरीका है, जो किसी भी bank के माध्यम से किसी दूसरे bank में खाता धारक को पैसे भेजने काम करता है. यह सुविधा नवम्बर 2005 को शुरू किया गया और आज के समय में करीब करीब हर राष्ट्रीय स्तर के bank में इस सुविधा का लाभ आप ले सकते है.

 

NEFT से इस तरह ट्रांसफर होते हैं पैसे  
NEFT ट्रांजैक्शन के लिए इंटरनेट बैंकिंग इस्तेमाल करने वाले लोगों के पास थर्ड-पार्टी ट्रांजैक्शन ऐक्टिवेट कराना जरूरी है. इसके अलावा जिस आदमी को पैसा भेजा जाना है, उसे बेनिफिशरी के तौर पर ऐड करना जरूरी है. पैसे भेजने के लिए सबसे पहले ट्रांसफर ऑप्शन (NEFT या RTGS) का चुनाव करें. इसके बाद बेनिफिशरी का नाम, राशि और ट्रांसफर का ब्योरा पेश करें. डीटेल्स और सिक्युरिटी ट्रांजैक्शन पासवर्ड देने के बाद ट्रांसफर की प्रोसेसिंग हो जाती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *