Sat. Nov 23rd, 2024

PGCIL Diploma Trainee Recruitment 2021: पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन में डिप्लोमा ट्रेनी के पदों पर निकली भर्तियां, ऐसे करें आवेदन

PGCIL Diploma Trainee Recruitment 2021: पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (PGCIL) की तरफ से नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. कॉर्पोरेशन ने डिप्लोमा ट्रेनी के 35 पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इन पदों पर इच्छुक उम्मीदवार 15 जून 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. अभ्यर्थियों का चयन कॉर्पोरेशन के जरिए आयोजित की जाने वाली परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.

किस ट्रेड के कितने पद?
नोटिफिकेशन के मुताबिक डिप्लोमा ट्रेनी (इलेक्ट्रिकल) के 30 पद और डिप्लोमा ट्रेनी (सिविल) के 5 पदों के लिए यह भर्ती की जाएगी. कुल पदों की संख्या 35 है. जो अभ्यर्थी परीक्षा में पास होंगे, उन्हें डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद इन पदों पर नियुक्त कर दिया जाएगा.

भर्ती की जरूरी तारीखें
इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 24 मई 2021 से शुरू हो चुके हैं. आवेदन की अंतिम तारीख 15 जून 2021 है. आवेदन शुल्क जमा करने की भी आखिरी तारीख 15 जून है. फिलहाल परीक्षा की तारीख निर्धारित नहीं की गई है.

शैक्षणिक योग्यता और उम्र सीमा
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास संबंधित ट्रेड में इंजीनियरिंग का डिप्लोमा होना चाहिए. खास बात यह है कि उम्मीदवारों के डिप्लोमा में 70 प्रतिशत अंक होने चाहिए. इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 27 वर्ष होनी चाहिए. रिजर्व कैटेगरी के आवेदकों को उम्र सीमा में नियमों के मुताबिक छूट मिलेगी.

आवेदन शुल्क
जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 300 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. एससी, एसटी और एक्स-सर्विसमैन के लिए आवेदन निशुल्क है. आवेदन शुल्क डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए जमा किया जा सकता है.

ऐसे करें आवेदन 
इन पदों पर आवेदन करने के लिए आपको पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन की आधिकारिक वेबसाइट https://www.powergrid.in पर जाना होगा. यहां आपको होम पेज पर Careers का विकल्प दिखाई देगा, जिस पर क्लिक करने पर Job Opportunities का विकल्प आएगा. यहां क्लिक करके आप भर्तियों का नोटिफिकेशन और आवेदन फॉर्म भरने का तरीका देख सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *