Sat. Nov 23rd, 2024

हाईवे से पकड़ी 40 लाख की शराब

पनिहार के पास हाइवे से पुलिस ने पकड़ी शराब की 410 पेटियां

कोरोना कर्फ्यू में पंजाब के पटियाला से शहर में सप्लाई होने आई 40 लाख रुपए की शराब को पुलिस ने हाईवे से पकड़ा है। ट्रक में लकड़ी के नीचे 410 पेटी शराब छुपाकर रखी गई थी। फिलहाल तो शराब के साथ ट्रक चालक पकड़ा गया है। वह खुद नशे में हैं। ट्रक से बरामद शराब मैकडॉवल्स ब्रांड की है। यह शराब पटियाला के किसी इत्तेफाक सिंह की बताई जा रही है। पर ग्वालियर के एक बड़े ठेकेदार का नाम भी सामने आया है। फिलहाल पुलिस उस नाम का खुलासा नहीं कर रही है। अभी ट्रक चालक पर मामला दर्ज कर पूछताछ की जा रही है। ट्रक के आगे एक कार भी चलने की सूचना थी, लेकिन वह फरार हो गए।

इस ट्रक से बरामद हुई है शराब, यह माल पटियाला पंजाब से ग्वालियर लाया गया था

ग्वालियर SP अमित सांघी को मुखबिर से सूचना मिली थी कि पटियाला (पंजाब) से काफी मात्रा में अंग्रेसी शराब ग्वालियर में आने वाली है। यह शराब शहर के कुछ शराब कारोबारियों ने कोरोना कर्फ्यू में खपाने के लिए मंगाई है। साथ ही यह भी पता लगा था कि यह शराब पनिहार में हाईवे पर उतारी जाएगी। खबर मिलते ही एसपी ने थाना प्रभारी पनिहार को शराब से भरे ट्रक को पकडऩे के निर्देश दिए।

SDOP घांटीगांव के मार्गदर्शन में कार्य करते हुए थाना प्रभारी पनिहार SI प्रवीण शर्मा ने पुलिस फोर्स के साथ आगरा-मुम्बई राष्ट्रीय राजमार्ग पर निगरानी शुरू कर दी। तभी सोमवार रात को वापस सूचना मिली कि शराब से लदा एक ट्रक CRPF कैंप के पास ढाबे के बाहर खड़ा है। पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची तो ट्रक PB11 CM-7361 खड़ा मिल गया। जब उस ट्रक की तलाशी ली तो उसमें 410 पेटी अंग्रेजी शराब की रखी मिलीं। इस शराब को लकड़ियों के नीचे दबाकर रखा गया था। पर जिस ढाबा पर शराब का ट्रक खड़ा था वह कई दिन से बंद था। पुलिस को आशंका है कि यहीं ट्रक खड़ाकर यह माल धीरे-धीरे 3 से 4 दिन में शहर में खाली करना था। पुलिस ने जब्त शराब की कीमत 40 लाख रुपए बताई है।

नशे में धुत है ट्रक का चालक

पुलिस ने जब ट्रक के चालक को तलाश किया तो वह ट्रक केबिन में शराब के नशे में धुत पड़ा मिला। चालक की पहचान पम्मा सिंह निवासी पटियाला के रूप में हुई है। चालक काफी नशे में है। उससे इतना ही पता लगा है कि पटियाला से यह माल शराब कारोबारी इत्तेफाक सिंह ने रखवाया था। जिले में यह माल किसको देना था यह पुलिस पूछताछ कर रही है। ट्रक के आगे एक कार भी चल रही थी। जिसमें कुछ लोग सवार थे। पर पुलिस के ट्रक के पास पहुंचने से पहले कार सवार निकल गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *