Wed. May 7th, 2025

दिल्ली में 2 फीसदी से कम हुई कोरोना संक्रमण दर, 24 घंटे में 1491 केस की पुष्टि

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना के नए मामलों में लगातार कमी देखी जा रही है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 1491 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. इसी के साथ दिल्ली में कोरोना संक्रमण की दर 2 फीसदी से कम हो गई है. संक्रमण दर 1.93 फीसदी है.

दोपहर करीब तीन बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में 3,952 लोगों ने कोरोना को मात दी है और 130 मरीजों की जान चली गई. शहर में अब तक 14,21,477 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. इस समय 19,148 मरीजों का इलाज चल रहा है.

मंगलवार को 1568 लोग कोरोना से संक्रमित हुए थे और 156 मरीजों की मौत हुई थी.
सोमवार को 1550 लोग कोरोना से संक्रमित हुए थे और 207 मरीजों की मौत हो गई थी.
रविवार को 1649 नए मामलों की पुष्टि हुई थी और  189 कोरोना मरीजों की जान चली गई थी.
शनिवार को 2260 नए मामले आए थे और 182 मरीजों की मौत हुई थी.
शुक्रवार को 3009 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई थी और 252 मरीजों की मौत हुई थी.
गुरुवार को 3846 लोग कोरोना से संक्रमित हुए थे और 235 मरीजों की मौत हो गई थी.

कोरोना के कम होते केस के बीच ब्लैक फंगस ने चिंता बढ़ा दी है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में ‘ब्लैक फंगस’ के करीब 620 मामले सामने आए हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि इसके उपचार में इस्तेमाल होने वाले एम्फोटेरिसिन-बी इंजेक्शन की यहां पर कमी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *