Sat. Nov 2nd, 2024

देश में कोरोना के नए मामलों में आंशिक बढ़ोतरी, चार हजार से अधिक मरीजों की मौत

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के घटते-बढ़ते क्रम में पिछले 24 घंटों में नए मामले फिर दो लाख से अधिक हो गए वहीं चार हजार से अधिक मरीज अपनी जान गंवा बैठे जबकि संक्रमितों की तुलना में स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या अधिक रही जिससे रिकवरी दर बढ़कर 89.66 फीसदी हो गयी।

इस बीच मंगलवार को 20 लाख 39 हजार 087 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये। देश में अब तक 20 करोड़ 06 लाख 62 हजार 456 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार की सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 2,08,921 नए मामले आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर दो करोड़ 71 लाख 57 हजार 795 हो गया। इस अवधि में दो लाख 95 हजार 955 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर देश में अब तक दो करोड़ 43 लाख 50 हजार 816 लोग इस महामारी को मात दे चुके हैं। सक्रिय मामले 91,191 कम होकर 24 लाख 95 हजार 591 हो गये हैं। इसी अवधि में 4157 मरीज जिंदगी की जंग हार गये और इस बीमारी से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 3,11,388 हो गयी है। देश में सक्रिय मामलों की दर और मृत्युदर बढ़कर क्रमश: 9.19 और 1.15 फीसदी हो गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *