कानपुर: हैलट अस्पताल में सफाईकर्मी और वार्ड बॉय के सहारे मरीज, प्राचार्य ने किया औचक निरीक्षण
कानपुर. अनियमितताओं की शिकायत के बाद प्रचार्य ने देर रात हैलट अस्पताल का दौरा किया. अपने दौरे के दौरान प्रचार्य ने जो देखा उससे वो भी हैरान थे. मरीजों के इलाज के लिए ना तो डॉक्टर मौजूद थे और ना ही नर्स. सफाईकर्मी, नर्स और वार्ड बॉय के सहारे यहां मरीजों को छोड़ा गया था. अस्पताल से नदारद दिखने वाले सभी डॉक्टर और नर्स को नोटिस जारी किया गया है. पूरे स्टाफ से लिखित में जवाब तलब भी किया गया है. बताया जा रहा है कि एक दर्जन से अधिक गायब डॉक्टर और स्टाफ को
नोटिस देकर पक्ष रखने को कहा गया है.
गौरतलब है कि जिलाधिकारी के आदेश पर प्राचार्य बीती रात हैलट अस्पताल का निरीक्षण करने निकले थे. इस दौरान उन्हें सेकंड ईयर और थर्ड ईयर के सभी डॉक्टर ड्यूटी से नदारद मिले. इमरजेंसी में गंभीर मरीजों का इलाज कर रहे इंटर्न छात्र ड्यूटी पर तैनात मिले. मैटरनिटी अस्पताल में एक नर्स और वार्ड बॉय ड्यूटी पर नहीं मिले. मुख्यमंत्री की हिदायत, कमिश्नर का दौरा और प्राचार्य का अचानक रात में निरीक्षण के बाद भी ड्यूटी में लगातार लापरवाही बरती जा रही है.
“लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त”
वहीं, मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर आरबी कमल ने कहा कि ड्यूटी के प्रति लापरवाही बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने कहा कि लगातार निरीक्षण जारी रहेंगे. बीती रात जो स्टाफ गायब मिला है, उनसे जवाब तलब किया गया है. दोबारा गलती बर्दाश्त नहीं की जायेगी. इसके लिये सख्त हिदायत दे दी गई है.