सिर्फ एक पैसेंजर के साथ मुंबई से दुबई के लिए रवाना हुई फ्लाइट, क्रू मेंबर्स ने यात्री का किया स्वागत
कोरोना वायरस के चलते ज्यादातर लोग हवाई यात्रा करने से बच रहे हैं. ऐसे में हाल ही में मुंबई से दुबई के एक फ्लाइट ने सिर्फ एक यात्री पैसेंजर के साथ उड़ान भरी है. वहीं बोइंग 777-300 के क्रू मेंबर्स और पायटल इस बात से हैरान रह गए और पैसेंजर के प्लेन में घुसते ही सबने उसका जोरदार स्वागत किया. जानकारी के मुताबिक बोइंग 777-300 में 360 यात्रियों के लिए जगह थी, लेकिन अन्य यात्रियों ने भारत में कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर के चलते अपनी योजना को रद्द कर दिया था.
वहीं इस फ्लाइट में यात्रा करने वाले शख्स का नाम भावेश जावेरी है, जो दुबई में रहते हैं. भावेश जावेरी अपनी इस यात्रा का वीडियो अपने फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट किया है. साथ ही बताया कि फ्लाइट में एकमात्र यात्री होना कैसा लगता है. उन्होंने बताया कि फ्लाइट में 3 घंटे तक अकेले यात्रा करने पर उन्हें काफी स्पेशल महसूस हुआ था. भावेश ने कहा ‘आमतौर पर मैं वो व्यक्ति नहीं हूं जो वीडियो लेता है, लेकिन आज मुझे विशेष महसूस हुआ क्योंकि मुझे लगता है कि मैं बॉम्बे से दुबई जाने वाली अमीरात की उड़ान में अकेला यात्री हूं’.
कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर हुआ वीडिय
इस वीडियो को अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे ट्विटर और व्हाट्सएप पर भी शेयर किया जा रहा है. वहीं आईपीएस रूपिन शर्मा ने भी इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया है. जहां इस वीडियो को हजारों बार देखा जा चुका है. इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्टेशन एसोसिएशन के मुताबिक कोविड महामारी के चलते उद्योग काफी ज्यादा प्रभावित हुआ है, क्योंकि लोग फिलहाल यात्रा करने से बच रहे हैं
यूजर्स ने भावेश को बताया लकी
वीडियो के ट्विटर पर शेयर होने के बाद कई यूजर्स ने इस पर कमेंट किया है. एक यूजर ने भावेश को भाग्यशाली बताया है. वहीं दूसरे यूजर ने ‘वाह! ये वाकई अद्भुत था, एक शाही की तरह’.