Mon. Apr 28th, 2025

स्कूल में वैक्सीनेशन कैंप लगाने गई स्वास्थ्य विभाग की टीम को शिक्षक ने भगाया, जड़ दिया ताला

श्रावस्ती: ग्रामीण क्षेत्र में अफवाहों के चलते लोग वैक्सीनेशन कराने से भागते हुए नजर आ रहे हैं. कहीं गांव में सन्नाटा पसर जाता है तो कुछ लोग टीकाकरण के डर से नदी में छलांग लगा देते हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड टीकाकरण को लेकर भ्रम कुछ इस तरह फैला हुआ है कि, लोग टीकाकरण कराने से कतरा रहा हैं. लेकिन इस बीच एक ऐसा मामला सामने आया है. जिसके बारे में सुनकर आप खुद दंग रह जायेंगे. यहां पर स्वास्थ्य टीम ने वैक्सीनेशन के लिए एक स्कूल में अपना कैंप लगाया. वहीं, सरकारी शिक्षकों ने स्कूल में पहुंचकर स्वास्थ टीम को भगाकर स्कूल में ताला लगा दिया. इस घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे एसडीएम ने मामले को शांत कराकर वैक्सीनेशन की शुरुआत की.

स्वास्थ्य विभाग की टीम को स्कूल से भगाया 

प्रदेश में जहां ग्रामीण क्षेत्रों में वैक्सीनेशन को लेकर लोगों के बीच काफी डर बना हुआ है. वहीं, स्वास्थ्य विभाग प्रशासन और शासन लोगों को जागरूक करने में जुटा हुआ है. तो वहीं श्रावस्ती जनपद के पटखौली खुर्द में मामला सामने आया जहां पर सरकारी शिक्षक ही वैक्सीनेशन टीम को भगा रहे हैं. आपको बता दें, जब स्वास्थ्य टीम प्राथमिक विद्यालय में वैक्सीनेशन करने के लिए कैंप लगाने पहुंचती है तो वहां पर तैनात शिक्षा मित्र सुनील कुमार स्वास्थ्य टीम को भगाकर स्कूल में ताला लगा देते हैं और वैक्सीनेशन करने के लिए मना कर देते हैं. जबकि उससे पहले स्कूल में शिक्षामित्र के सगे संबंधी यानी इसी ग्राम पंचायत के प्रधान अपनी खुली बैठक कर रहे थे.

तब शिक्षामित्र को कोई एतराज नहीं था लेकिन जैसे ही स्वास्थ्य विभाग की टीम इस महामारी से निपटने के लिए अपना कैंप लगाने के लिए पहुंचती है तो मास्टर साहब आग बबूला हो जाते हैं और स्वास्थ्य टीम को स्कूल से भगाकर स्कूल में ताला लगा देते हैं. स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा सूचना पर पहुंचे एसडीएम और पुलिस बल ने किसी तरह मामले को शांत करा कर वैक्सीनेशन की शुरुआत की. वहीं, आपको बता दें कि, जहां पर वैक्सीनेशन कराने के लिए पूरे गांव के लोग जमा थे वहीं, सिर्फ 10 लोगों ने ही टीकाकरण कराया.

कैसे होगा वैक्सीनेशन 

सवाल यह उठता है कि, जब सरकारी तंत्र के ही कर्मचारी वैक्सीनेशन में रोड़ा बन कर सामने आएंगे तो वैक्सीनेशन का काम कैसे पूरा होगा और लोगों की जिंदगी कैसे बचाई जाएगी. जबकि आपको बता दें कि, श्रावस्ती के ऐसे कई गांव हैं जहां पर वैक्सीन को लेकर लोगों में डर बना हुआ है. लोग स्वास्थ्य टीम को देखकर गांव छोड़कर भाग जाते हैं. इस हालत में सबसे बड़ा सवाल यह है कि, स्वास्थ्य विभाग किस तरह लोगों को कोविड का टीका लगाएं?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *