अश्विन ने बयां किया अपना दर्द, बताया क्यों आईपीएल के दौरान उड़ गई थी रातों की नींद
IPL 2021: इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन को कोरोना वायरस के चलते मई के पहले हफ्ते में स्थगित कर दिया गया था. लेकिन करीब 25 दिन तक चले इस टूर्नामेंट के दौरान खिलाड़ियों को बेहद मुश्किल वक्त का सामना करना पड़ा. दिल्ली कैपिटल्स के स्टार स्पिनर अश्विन ने बताया है कि आईपीएल के दौरान उनके परिवार में कोरोना के मामले सामने आने से उनकी रातों की नींद गायब हो गई थी.
परिवार में कोरोना के मामले सामने आने के बाद अश्विन पांच मैचों के बाद आईपीएल से हट गए थे. अश्विन का पूरा परिवार कोरोना वायरस की चपेट में आ गया था. अश्विन ने कहा, “मेरे परिवार का करीब हर सदस्य कोरोना से संक्रमित हुआ. मेरे कुछ चचेरे भाई अस्पताल में भर्ती हुए.”
अश्विन ने बताया है कि वह बिना सोए ही मैच खेल रहे थे. उन्होंने कहा, “मैं कम से कम आठ-नौ दिनों तक सो नहीं सका. नहीं सोने के कारण मैं काफी तनाव में आ गया था. मैं बिना सोए मैच खेलने उतरा था. इसके बाद मैंने आईपीएल से हटने का फैसला लेकर घर जाने का निर्णय लिया.”
वापसी के बारे में विचार कर रहे थे अश्विन
इतना ही नहीं अश्विन को अपना भविष्य भी मुश्किल में पड़ता नज़र आ रहा था. अश्विन ने कहा, “जब मैं आईपीएल से हटा तो मैं सोच रहा था कि मैं इसके बाद क्रिकेट खेल पाऊंगा या नहीं.”
अश्विन ने हालांकि हालात सुधरने पर आईपीएल में वापसी के बारे में विचार करना शुरू कर दिया था. अश्विन ने कहा, “मुझे लगा कि कुछ समय तक क्रिकेट नहीं खेला जाएगा. मेरे घर में जब लोग स्वस्थ होने शुरू हुए तो मैंने आईपीएल में वापसी के बारे में विचार किया था लेकिन तभी टूर्नामेंट को स्थगित कर दिया गया.”
बता दें कि आर अश्विन फिलहाल टीम इंडिया के साथ मुंबई में इंग्लैंड दौरे के लिए प्रैक्टिस कर रहे हैं. 2 जून को भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलने के लिए इंग्लैंड रवाना होगी