इंग्लैंड के खिलाड़ियों को IPL में खेलने की इजाजत नहीं, ECB ने लिया चौंकाने वाला फैसला
IPL 2021: बीसीसीआई इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन को सितंबर में दोबारा शुरू करने की योजना बना रहा है. लेकिन इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई को तगड़ा झटका देने की तैयारी में है. ईसीबी की तरफ से जो बयान आया है उसके मुताबिक इंग्लैंड के खिलाड़ी 14वें सीजन के बाकी बचे मैचों का हिस्सा नहीं बन पाएंगे.
बीसीसीआई के पास आईपीएल 14 के बाकी बचे मैचों को करवाने के लिए 20 से 22 दिन का विंडो है. रिपोर्ट्स की मानें तो आईपीएल 20 सितंबर से 10 अक्टूबर के बीच यूएई में खेला जा सकता है. लेकिन इसी दौरान इंग्लैंड की टीम को बांग्लादेश के दौरे पर जाना है.
इंग्लैंड के क्रिकेट निदेशक एश्ले जाइल्स ने कहा है कि इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड किसी भी कारण से अपने कार्यक्रम में बदलाव नहीं करेगा. जाइल्स ने कहा, “हमारा व्यस्त कार्यक्रम है. अगर हम पांचवां टेस्ट सितंबर में खत्म करते हैं तो हमें बांग्लादेश के लिए 19 या 20 सिंतबर को निकलना होगा.”
कई टीमों पर पड़ सकता है बुरा असर
इंग्लैंड हालांकि बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज से कई बड़े खिलाड़ियों को आराम देने की योजना बना रहा है. लेकिन इन खिलाड़ियों को उस समय किसी और टूर्नामेंट को खेलने की इजाजत नहीं होगी. जाइल्स ने कहा, “हमें खिलाड़ियों को थोड़ा ब्रेक भी देना होगा. हमें अपना कार्यक्रम मैनेज करना पड़ेगा जिससे खिलाड़ी टी20 विश्व कप और एशेज के लिए तैयार हो सकें.”
इंग्लैंड के स्टार खिलाड़ी बेन स्टोक्स, जोस बटलर, मोईन अली, क्रिस वोक्स, सैम कर्रन और क्रिस जोर्डन आईपीएल में अपनी टीमों के लिए बेहद अहम भूमिका निभाते हैं. इंग्लैंड के खिलाड़ियों के नहीं खेलने की स्थिति में सीएसके, राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स को अपने गेम प्लान बदलने पड़ सकते हैं.