निया शर्मा ने लहंगा.चोली में दिए किलर पोज तस्वीरों से नहीं हटेगी नजर

मुबंई। टीवी की फेम एक्ट्रेस निया शर्मा ज्यादातर अपने बोल्ड लुक की वजह से खबरों में रहती हैं। अक्सर उनकी ग्लैमरस फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं। लेकिन इस निया का ब्राइडल लुक सुर्खियों में है।
निया शर्मा की इस फोटो को बॉलीवुड फोटोग्राफर अमित खन्ना ने शूट किया है और उन्होंने ने ही निया शर्मा की फोटो को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है। हालांकिए यह निया का थ्रोबैक फोटोशूट है, जिसे निया ने इसी साल जनवरी में करवाया था।फोटो में निया शर्मा ह्वाइट लहंगा पहने दिख रही हैंए जिसमें गोल्डन जरी की कढ़ाई की गई है। इस लहंगे का ब्लॉउज काफी स्टाइलिश और बेहद सुंदर है। फोटो में निया ने न्यूड मेकअप और रेड लिप्स्टिक लगाकर अपने लुक को पूरा किया है। खास बात ये है कि उन्होंने इस लहंगे के साथ कोई हेवी ज्वैलरी नहीं पहनी है।निया शर्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। अक्सर अपनी फोटोज व वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। निया काफी बड़ी फैन फॉलोइंग रखती हैं। इंस्टाग्राम पर निया को 6.1 मिलियन लोग फॉलो करते हैं। निया अपने फैंशनसेंस की वजह से फैंस के दिलों पर राज करती हैं।काम की बात करें तो निया शर्मा हाल ही में रिलीज हुए अपनी म्यूजिक वीडियो तुम बेवफा हो , को लेकर सुर्खियों में थीं। इस म्यूजिक वीडियो में वह एक्टर अर्जुन बिजलानी संग दिखी थीं।निया ने 2010 में काली एक अग्निपरीक्षा से टीवी पर डेब्यू की थीं। इस शो के उन्हें एक हजारों में मेरी बहना है में देखा गया। एक हजारों में मेरी बहना है शो के हिट होने के बाद निया को जमाई राजा, इश्क में मरजावां, नागिन जैसे शो से नाम कमाया। निया ने रोहित शेट्टी के एडवेंचर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी. मेड इन इंडिया भी जीता है।