पीएम मोदी के साथ समीक्षा बैठक में देर से पहुंचीं सीएम ममता बनर्जी, चक्रवात यास से हुए नुकसान की रिपोर्ट सौंपी
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और राज्य के मुख्यसचिव एक ही परिसर में होने के बावजूद शुक्रवार को चक्रवात यास से हुए नुकसान की समीक्षा बैठक में करीब 30 की देरी से पहुंचे. समाचार एजेंसी एएएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि समीक्षा बैठक में पहुंचते ही ममता बनर्जी ने चक्रवात से हुए नुकसान से संबंधित कागजात सौंपा और इसके बाद उन्होंने कहा कि अन्य बैठक सूचीबद्ध है. इसके बाद ममता बनर्जी वहां से चली गईं.
बैठक के बाद ममता बनर्जी ने कहा कि राज्य में यास चक्रवात तूफान से हुई तबाही की रिपोर्ट मुख्य सचिव ने प्रधानमंत्री को सौंप दी है. उन्होंने कहा कि पीएम ने बैठक बुलाई थी. मुझे नहीं पता था कि हमारी बैठक दीघा में है. मैं कलाईकुंड गई और पीएम मोदी को रिपोर्ट देते हुए उनसे दीघा और सुंदरबन के विकास के ले 20 हजार करोड़ और 10 हजार करोड़ रूपये दोनों के लिए देने को कहा है. मुझे राज्य के अधिकारियों की तरफ से यह बताया गया कि वे मुझसे मिलना चाहते हैं. मैंने उनके इजाजत ली और वहां से निकल गई.
बैठक के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट करते हुए कहा- हिंगलगंज और सागर में समीक्षा बैठक के बाद मैं प्रधानमंत्री से कलाईकुंडा में मिलीं और उन्हें तूफान के बाद पश्चिम बंगाल की स्थिति से उन्हें अवगत कराया.पश्चिम बंगाल की सीएम ने आगे कहा- आपदा रिपोर्ट उन्हें सौंपी गई है इसके बाद मैं अब दीघा में राहत और बहाली कार्य की समीक्षा करने के लिए आगे बढ़ी हूं.