Sat. Nov 2nd, 2024

बिहारः अररिया को सैनिटाइज करने के लिए हैदराबाद से आया ड्रोन, जानें प्रति एकड़ कितना है इसका किराया

अररिया: कोरोना वायरस से बचाने के लिए अररिया को ड्रोन के माध्यम से सैनिटाइज किया जाएगा. शुक्रवार को हैदराबाद से दो ड्रोन अररिया पहुंच चुका है. शहर के एक होटल में रखे गए दोनों ड्रोन को सांसद प्रदीप कुमार सिंह सहित जिले के कई अधिकारी पहुंचे और उसका ट्रायल करके देखा. जिले में मौसम साफ होते ही ड्रोन से सैनिटाइजेशन शुरू हो जाएगा.

सांसद ने बताया कि अब जिलेवासियों को चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है. जिले को दोनों ड्रोन से सैनिटाइज किया जाएगा. जमीन से भी आधुनिक मशीन से सैनिटाइज किया जाना है. हवा में हो या जमीन के किसी भी कोना में बैठे कोरोना वायरस को नष्ट कर दिया जाएगा. जनसहयोग से ड्रोन के माध्यम जिले के धरती को सैनिटाइज किया जाएगा. मौसम खराब रहने के चलते ड्रोन को फिलहाल सुरक्षित रखा गया है. मौसम साफ होते ही काम शुरू हो जाएगा.

प्रति एकड़ सात सौ रुपये देना होगा किराया

हैदराबाद से ड्रोन मंगाया गया है. करीब 35 लाख की आबादी वाले इस जिले को सुरक्षित रखने का प्रयास किया जाएगा. इसमें लाखों रुपये की राशि खर्च होगी. प्रति एकड़ सात सौ रुपये की दर से ड्रोन का किराया देना है. जिले के सभी नौ प्रखंडों के भीड़ भाड़ क्षेत्रों में छिड़काव कराया जाएगा. कहा कि जिस प्रकार कोरोना महामारी विकराल रूप ले रहा था इससे निजात पाने के लिए इसके अलावे दूसरा रास्ता नजर नहीं आया.

 सोशल मीडिया पर मिली थी ड्रोन की जानकारी

सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि जब डब्ल्यूएचओ ने कहा कि हवा में भी वायरस है. इसके बाद सोशल मीडिया के माध्यम इस आधुनिक मशीन की जानकारी मिली. ड्रोन बनाने वाली कंपनी से बात दी गई. जमीन से जमीन पर सैनिटाइज करने के लिए पंजाब की एक कंपनी से भी ट्रैक्टर युक्त मशीन मंगवाई जी रही है ताकि आसमान और जमीन दोनों जगहों से सैनिटाइज किया जा सके.

उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल सहित क्षेत्र भर के सभी रेफरल, सदर, प्राथमिक, अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्रों की व्यवस्था में लगातार सुधार का प्रयास किया जा रहा है. सदर अस्पताल में छह बेड का वेंटिलेटर भी उपलब्ध कराया है टेक्नीशियन की कमी के चलते चालू नहीं हो सका था. वह भी बहुत जल्द चालू हो जाएगा.  अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी नहीं है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *