यूपी में कोरोना से 159 और लोगों की मौत, 2402 नए मामले आए सामने
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 2,402 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 8,145 लोग डिस्चार्ज हुए है. राज्य में अब एक्टिव केस की संख्या 52,244 हो गई है. वहीं रिकवरी दर बढ़कर 95.7 फीसदी तक पहुंच गया है. हालांकि 159 लोगों को इस महामारी में अपनी जान गंवानी पड़ी. उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने यह जानकारी दी है.
सभी मेडिकल कॉलेज में ब्लैक फंगस का इलाज किया जा रहा है
अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में 3,58,407 कोविड टेस्ट किए गए है. अब तक 1,39,48,710 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज़ लगाई जा चुकी है. 34,06,590 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज़ लगाई गई है. अब तक कुल मिलाकर 1,73,55,300 डोज़ लागई जा जुकी है. सभी मेडिकल कॉलेज में ब्लैक फंगस का इलाज किया जा रहा है.
महोबा, कासगंज में एक भी नये संक्रमित नहीं मिले
शुक्रवार को जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में लखनऊ में 172, सहारनपुर में 154, मेरठ में 121 और गोरखपुर में 116 नये संक्रमित पाये गये. बाकी सभी जिलों में नये मिलने वाले संक्रमितों की संख्या 100 से कम हो गई है. महोबा, कासगंज जिलों में एक भी नये संक्रमित नहीं मिले हैं. पिछले 24 घंटे में आगरा में 12, मेरठ में 10, लखनऊ व झांसी में 9-9 और गोरखपुर, कुशीनगर व एटा में आठ-आठ कोरोना मरीजों की मौत हो गई.
बता दें कि योगी सरकार ने जून महीने में एक करोड़ लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा है. इसमें 45 साल से अधिक उम्र वाले हैं और 18 से 44 साल के आयु वाले भी. जून महीने से राज्य के सभी 75 ज़िलों में टीकाकरण का काम शुरू हो जाएगा. हर ज़िले में पत्रकारों, शिक्षकों और कचहरी में काम करने वाले लोगों के लिए अलग से वैक्सीन सेंटर बनेगा. 12 साल से कम उम्र के बच्चों के अभिभावकों को भी प्राथमिकता के आधार पर टीका लगाया जाएगा.