Tue. Nov 5th, 2024

Aligarh: जहरीली शराब कांड के बाद प्रशासन की अवैध शराब फैक्ट्रियों पर छापेमारी की कार्रवाई

अलीगढ़: अलीगढ़ में जहरीली शराब कांड के बाद लगातार शहर में छापेमारी का दौर जारी है. एसडीएम के नेतृत्व में तहसील स्तर पर टीमें बनाई गई हैं, जो लगातार क्षेत्र में छापेमारी कर रही हैं. ऐसी ही एक सूचना पर रविवार देर रात एसडीएम कोल रंजीत सिंह ने एक्साइज टीम के साथ ताला नगरी क्षेत्र में वरदान इंक एंड सॉलवेंट प्राइवेट लिमिटेड पर छापा मारा. जहां भारी मात्रा में इथायल अल्कोहल व अन्य केमिकल मिला है. एसडीएम की टीम आधी रात के बाद तक पूरे बरामद माल के कागजों की जांच व सैंपलिंग कर रही है. बताया जाता है कि यह फैक्ट्री सैनिटाइजर इत्यादि बनाती थी.

छापेमारी की कार्रवाई

SDM कोल रंजीत सिंह ने बताया कि, हमको सूचना मिली थी कि ताला नगरी में एक वरदान इंक एंड सॉल्वेंट फैक्ट्री है जिसमें इथाइल अल्कोहल अनाधिकृत रूप से रखा गया है. हमने एक्साइज की टीम के साथ छापा मारा है. यहां पर 200 से ढाई सौ ड्रम इथाइल अल्कोहल और अन्य केमिकल पाए गए हैं. इनके लाइसेंस के बारे में उनसे पूछा गया है, और उनका कहना है कि यह सैनिटाइजर बनाते थे. उनके पास कागज हैं. सभी संबंधित अधिकारियों को बुलाया गया है और अगर ये गलत पाए जाएंगे तो इनके खिलाफ एफआईआर व सील की कार्रवाई की जाएगी.

जहरीली शराब से 70 मौतें

गौरतलब है कि, अलीगढ़ में जहरीली शराब पीने से 70 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. हालांकि, प्रशासन की तरफ से अभी 25 मौतों की ही पुष्टि की गई है. वहीं, इस मामले में मुख्य आरोपी विपिन यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस कांड के बाद प्रशासन लगातार अवैध शराब बनाने वालों पर छापेमारी कर रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *