Bitcoin News: बिटकॉइन का फीका प्रदर्शन जारी, डॉजीकॉइ 15 प्रतिशत चढ़ा
पिछले एक महीने से क्रिप्टोकरेंसी के गिरने का सिलसिला जारी है. बुधवार को निवेशकों ने इसमें से अपना पैसा निकालना जारी रखा है. हालांकि मीम टॉकन में कुछ तरक्की देखने को मिली है. बुधवार को डॉजीकॉइन का मूल्य 15 प्रतिशत ऊपर बढ़ने के साथ यह छठा सबसे बड़ा डिजिटल कॉइन हो गया है. दूसरी ओर बिटकॉइन और इथेरियम बुधवार को भी नीचे गिरते रहे. बुधवार को दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टो करेंसी BitCoin का भाव $36,571 रहा है।
लंबे समय वाला निवेशक सस्ता कॉइन खरीद रहे हैं
क्रप्टोकरेंसी के बाजार में पिछले कुछ दिनों से लगातार अस्थिरता है लेकिन विश्लेषक उम्मीद जता रहे हैं कि आने वाले समय में एक बार क्रिप्टोकरेंसी का बाजार गर्म होगा. लंबे समय वाले निवेशक लगातार लीडिंग टोकन को खरीदने में लगे हैं या कम पैसे वाले क्रिप्टोकरेंसी को खरीद रहे हैं लेकिन व्यापारी अपना प्रोफिट बुक करने में लगे हुए हैं.
कॉइनबेस ग्लोबल के कार्ड को स्वीकार करेगा गूगल और एप्पल
इधर कॉइनबेस ग्लोबल ने एप्पल और गूगल के साथ समझौता किया जिसके तहत यूजर को अपने अकाउंट में कार्ड एड करने का सुविधा दिया जाएगा जिससे वे दोनों कंपनियों के एप को इस कार्ड से खरीद सकेंगे. कॉइनबेस ग्लोबस अपने यूजर को वालेट में डिजिटल करेंसी को एड करने की सुविधा देता है, इससे यूजर कोई भी सामान खरीद सकता है. कंपनी का कहना है कि हमारा क्रिप्टोकरेंसी ऑटोमेटिक डॉलर में कंवर्ट हो जाएगा. अपने देश में क्रिप्टोकरेंसी बाजार में बड़े बैंक इसके प्रतिकुल नजरिया रखते हैं. हालांकि रिजर्व बैंक ने स्पष्ट कर दिया है कि पूर्व के किसी नियामक प्रतिबंध के आधार पर किसी पैमेंट सर्विस को बंद नहीं किया जा सकता है.
बुधवार को इस प्रकार रहा क्रिप्टोकरेंसी के भाव
बिटकॉइन: $36,571.43, down 0.22%
इथेरियम: $2,629.98, down 0.15%
टीथर: $1.00, down 0.04%
कार्डानो: $1.76, up 3.41%
बिनेंस कॉइन: $359.49, up 4.32%
डॉजीकॉइन: $0.3773, up 15.37%
एक्सआरपी: $1.01, down 2.11%
USD Coin: $1, down 0.02%
Polkadot: $23.71, up 5.36%
Uniswap: $27.13, down 1.12%