कोरोना का आंकड़ा घट रहा लेकिन ब्लैक फंगस डरा रहा , लगातार बढ़ रहे मौतों के आंकड़े
कोरोना के मामलों में जहां निरंतर कमी आ रही है, वहीं लोग अब फंगस का शिकार हो रहे हैं। प्रदेश में जिस तरह फंगस के मामले बढ़ रहे हैं, वह चिंताजनक है। बुधवार को सात व्यक्तियों में फंगस की पुष्टि हुई और सात की मौत हो गई। जिसके बाद इस बीमारी से पीड़ित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 244 पर पहुंच गया है। इनमें से 13 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि कुल 27 मरीजों की मौत हो चुकी है। एम्स ऋषिकेश में फंगस के अब तक सबसे अधिक 147 मरीज भर्ती हुए हैं। इसके अलावा हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट में 26, श्री महंत इंदिरेश अस्पताल में 24, दून मेडिकल कालेज में 12 व मैक्स अस्पताल में नौ मरीज भर्ती हो चुके हैं। नैनीताल में भी फंगस के 19 मामले अब तक सामने आ चुके हैं। ऊधमसिंह नगर व उत्तरकाशी में भी एक-एक मामला आया है।