Sat. Nov 2nd, 2024

निचले लेवल से तेज रिकवरी:निफ्टी 1.35 पॉइंट की बढ़त के साथ 15,576 पर बंद हुआ, सेंसेक्स 85 पॉइंट की गिरावट के साथ 51,859 पॉइंट पर रहा

घरेलू शेयर बाजार का एक अहम सूचकांक गिरावट, जबकि दूसरा मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ। कारोबार के अंत में बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 85.40 पॉइंट यानी 0.16% की गिरावट के साथ 51,849.48 पॉइंट पर रहा। एनएसई के 50 शेयरों वाले निफ्टी ने निचले स्तरों से जोरदार रिकवरी की और 1.35 पॉइंट यानी 0.01% की बढ़त के साथ 15,576.20 पॉइंट पर बंद हुआ।

BSE सेंसेक्स

हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। पिछले कुछ कारोबारी सत्रों से लगातार चढ़ रहे बाजार में थोड़ी बहुत मुनाफावसूली हुई। निफ्टी को 15,500 के पास बिकवाली का थोड़ा दबाव झेलना पड़ा, लेकिन कारोबार के अंतिम घंटे में उसने शानदार पुलबैक किया। 15,460 तक गिरा निफ्टी तो वापस हरे निशान में आ गया लेकिन 51,450.58 तक गिरा सेंसेक्स 51,900 का लेवल पार करने के बाद 50 पॉइंट फिसल गया।

निफ्टी के IT (-0.75%) और FMCG (-0.52%) इंडेक्स में अच्छी-खासी कमजोरी रही। बाजार को सरकारी बैंक के अलावा मेटल, ऑटो, रियल्टी और एनर्जी कंपनियों के शेयरों ने संभालने की कोशिश की। दिग्गज शेयरों में उतार चढ़ाव के बीच उतार छोटी और मझोली कंपनियों के शेयरों में जमकर खरीदारी हुई। निफ्टी मिड कैप 1.45% और स्मॉल कैप इंडेक्स में 1.31% से ज्यादा का उछाल आया।

बाजार में बन रहे ट्रेडिंग पैटर्न के मुताबिक हर छोटी-मोटी गिरावट पर खरीदारी निकल रही है। निफ्टी 15,500 से ऊपर बना रहता है तो 15,750 के फ्रेश ऑल टाइम हाई की तरफ बढ़ेगा। अगर बिकवाली का दबाव बना तो पहले 15,431 पर सपोर्ट मिलेगा। इस लेवल से भी नीचे जाने पर अगला सपोर्ट 15,300 पर होगा। वायदा बाजार के सौदे इस महीने निफ्टी के 15,000 से 16,000 पॉइंट के बड़े दायरे में ट्रेड करने के संकेत दे रहे हैं। इस हफ्ते निफ्टी 15,300 से 15,800 पॉइंट के दायरे में रह सकता है।

आज मदरसन सुमी, अडाणी एंटरप्राइजेज, मुथूट फाइनेंस, RBL बैंक, भारत फोर्ज, अपोलो टायर, ग्लेनमार्क, टाटा पावर, ल्यूपिन, केनरा बैंक, ICICI प्रू, PEL, UPL, वोल्टास, हिंदुस्तान पेट्रोलियम, इंडसइंड बैंक, मैरिको, अंबुजा सीमेंट और RIL में मजबूती दिखी।

बाजार पर ITC में आई गिरावट का बड़ा दबाव बना। इसके अलावा डाबर, गेल और अरबिंदो फार्मा के शेयरों में कमजोरी रही। PNB हाउसिंग के अलावा UPL, SBI, बजाज फाइनेंस, सुमितोमो केम, अडाणी टोटल गैस, एजिस लॉजिस्टिक्स, अडाणी एंटरप्राइजेज के शेयर 52 वीक हाई पर गए।

मंगलवार को उतार-चढ़ाव के बीच बाजार फ्लैट कारोबार के साथ बंद हुए थे। सेंसेक्स 2.56 पॉइंट नीचे 51,934.88 पर बंद हुआ था। इसी तरह निफ्टी 7.95 अंक की गिरावट के साथ 15,574.85 पर बंद हुआ था।

तिमाही वित्तीय परिणाम

आज मदरसन सुमी, मुथूट फाइनेंस, NRB बेयरिंग्स, पैनेसिया बायोटेक, PVR और रत्नमणि मेटल्स, MTAR टेक्नोलॉजीज, धुनसेरी वेंचर्स, लायका लैब्स और बर्नपुर सीमेंट के मार्च तिमाही के वित्तीय परिणाम आनेवाले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *