Tue. Apr 29th, 2025

परियों का जल पीने से ठीक होगा कोरोना… अफवाह पर मंदिर में जुटे हजारों लोग, टूटी कोरोना गाइडलाइन

भोपाल । मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में कोरोना के इलाज को लेकर ऐसी अफवाह फैली की हजारों की संख्या में लोग जुट गए। दरअसल किसी ने यह अफवाह फैला दी कि परियों का पानी पीने से कोरोना बीमारी खत्म हो जाएगी। इस अफवाह का असर था कि पानी के लिए जिला मुख्यालय से  15 किलोमीटर दूर ग्राम चाटूखेड़ा में स्थित एक मंदिर के बाहर भीड़ जुटने लगी। यह भीड़ ना तो मंदिर में पूजा करने आए भक्तों की थी और ना ही किसी पुजारी की। एक अफवाह उड़ते-उड़ते कानों में पड़ी कि परियों का जल पीकर कोरोना ठीक हो जाता है। इस भ्रामक जानकारी को सुनकर हजारों की भीड़ राज गढ़ के इस मंदिर के बाहर इकट्ठी हो गई।

मंदिर परिसर में बुधवार को सुबह 11 से 12 बजे के आसपास गांव में यह अंधविश्वास का खेल शुरू हुआ। दो महिलाओं के शरीर में देव परियों के आने की अफवाह ने जोड़ पकड़ लिया और मंदिर के बाहर बड़ी संख्या में भीड़ जमा हो गई और देखते ही देखते यह भीड़ आक्रामक हो गई। बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के कोरोना से बैखौफ राजगढ़ की ये तस्वीरें फिर खतरें का आगाज कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *