Tue. Apr 29th, 2025

बढ़ सकता है भारत का इंतजार, मेहुल चोकसी के अवैध प्रवेश के मामले में 14 जून को सुनवाई करेगी डोमिनिका की कोर्ट

नई दिल्ली । पीएनबी घोटाले के आरोपी मेहुल चोकसी को वापस लाने के लिए भारत को शायद और इंतजार करना पड़ सकता है। दरअसल, डोमिनिका की कोर्ट में चोकसी के अवैध प्रवेश मामले की अगली सुनवाई 14 जून तक टल गई है। इससे पहले मैजिस्ट्रेट अदालत ने मेहुल चोकसी की जमानत याचिका भी खारिज कर दी थी। सरकारी वकील ने मैजिस्ट्रेट कोर्ट में यह दलील दी थी कि चोकसी के खिलाफ भारत में 11 केस दर्ज हैं और एंटीगुआ में भी उसके प्रत्यर्पण की कार्यवाही तेज हो गई है। ऐसे में उसके भागने की आशंका है। 

चोकसी के वकीलों ने कोर्ट में कहा कि वे अपने मुवक्किल को जमानत दिलाने के बदले 10 हजार डॉलर का बॉन्ड भरने को तैयार हैं। इस दौरान वकीलों ने इस बात पर भी जोर दिया कि चोकसी अब एंटीगुआ के नागरिक हैं। हालांकि, कोर्ट ने चोकसी की जमानत पर सुनवाई के लिए शुक्रवार की तारीख दी है तो वहीं डोमिनिका में अवैध प्रवेश को लेकर सुनवाई अब 14 जून को होगी।

चोकसी के वकील का कहना है कि मेहुल को एंटीगुआ के जॉली हार्बर से अगवा कर जहाज के जरिए डोमिनिका ले जाया गया।

चोकसी 23 मई को एंटीगुआ से रहस्यमय तरीके से लापता हो गया था जहां वह 2018 से एक नागरिक के रूप में रह रहा था। उसे पड़ोसी डोमिनिका में अवैध रूप से प्रवेश करने पर हिरासत में लिया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *