अलीगढ़ में 7 दिन के अंदर 99 मौतें
अलीगढ़ में जहरीली शराब का कहर कम होता नहीं दिख रहा है। एक बार फिर यहां जहरीली शराब पीने से बुधवार देर रात 20 लोगों की हालत खराब हो गई। इनमें पति-पत्नी समेत 4 लोगों ने गुरुवार तड़के दम तोड़ दिया। मृतकों में दो महिलाएं और दो पुरुष हैं। मरने वाले सभी मजदूर बिहार के रहने वाले बताए जा रहे हैं। बाकी मजदूरों की हालत भी गंभीर बताई जा रही है। जिले में अब तक जहरीली शराब पीने से 99 लोग जान गंवा चुके हैं।
नहर से शराब निकालकर पी थी
पुलिस का दावा है कि इन सभी मजदूरों ने थाना जवा के पर्थला गांव की एक नहर में पड़ी पेटियों से निकालकर शराब पी थी। इस नहर से बड़ी संख्या में जहरीली शराब की अवैध पेटियां बरामद की गई हैं। पुलिस ने बताया कि मजदूरों को इलाज के लिए जेएन मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है। हालांकि, स्थानीय लोगों का आरोप है कि अभी भी सरकारी शराब के ठेकों पर देशी शराब के पुराने स्टॉक बेचे जा रहे हैं।
पकड़े जाने के डर से नहर में फेंकी गई थीं शराब की पेटियां
SP सिटी कुलदीप सिंह ने बताया कि जहरीली शराब कांड के बाद से पुलिस और प्रशासन की टीमें लगातार अलग-अलग इलाकों में छापेमारी कर रही हैं। इससे डरकर लोग अवैध शराब की पेटियां अलग-अलग जगहों पर फेंक रहे हैं। ये नहर में मिली शराब भी उसी का नतीजा है। गांव के लोगों ने ही पुलिस को सूचना दी कि यहां बड़ी मात्रा में शराब की पेटियां हैं। इसे पीने से ईंट भट्टे पर काम करने वाले कई मजदूरों की तबीयत बिगड़ गई है।
698 पुलिसकर्मियों के तबादले
देर रात एसएसपी कलानिधि नैथानी ने जिले के सभी पुलिस थानों से 698 पुलिसकर्मियों के ट्रांसफर की लिस्ट जारी कर दी। ये पुलिसकर्मी लंबे समय से एक ही थाने में तैनात थे। इनमें 514 आरक्षी और 184 मुख्य आरक्षी शामिल हैं। इनमें से कुछ की जांच भी की जा रही है कि वह कितने लंबे समय से एक ही थाने में जमे हुए थे और किस पोस्ट पर थे।
एसएसपी के मुताबिक, कोतवाली से 16, सासनी गेट से 18, डेलीगेट में 29, गांधीपार्क से 11, बन्नादेवी से 20, सिविल लाइन से 17, क्वारसी से 18, जवा से 10, गभाना से 17, लोधा से 16, चंदौस से 05, अतरौली से 20, पाली मुकीमपुर से 13, हरदुआगंज से 10, दादों से 9, इगलास से 20, मडराक से 10, गोंडा से 7, खैर से 16, टप्पल से 30, पिसावा से 8, अकराबाद से 19, बरला से 5, गंगीरी से 11, छर्रा से 9 और विजयगढ़ से एक आरक्षी का ट्रांसफर दूसरे थानों के लिए हुआ है।