Fri. Nov 22nd, 2024

शेयर मार्केट LIVE:बाजार में चौतरफा खरीदारी, रियल्टी और मीडिया शेयरों में खरीदारी दे रही सपोर्ट; सेंसेक्स और निफ्टी में लगभग 0.50% की मजबूती, निफ्टी स्मॉल कैप 1% से ऊपर

घरेलू शेयर बाजार में चौतरफा खरीदारी हो रही है। निवेशक बड़े-छोटे, दोनों तरह के शेयरों में दिलचस्पी दिखा रहे हैं। बाजार को रियल्टी, मीडिया और फाइनेंशियल सेक्टर में मजबूती का सपोर्ट मिल रहा है। सिर्फ निफ्टी ऑटो और फार्मा शेयरों में मामूली बिकवाली का दबाव है। एनएसई के बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी ने आज ऑल टाइम हाई बनाया है।

हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन बाजार ने मजबूत शुरुआत दी। सेंसेक्स 272.1 अंक और निफ्टी 79.35 पॉइंट ऊपर खुला। PNB हाउसिंग फाइनेंस के शेयर में फिर 10% का उछाल है। सोमवार और मंगलवार को शेयर में 20-20% का उछाल आया था, बुधवार को यह 10% मजबूत हुआ था। 31 मई को कीमत 438 रुपए थी, जो बढ़कर 762 रुपए तक पहुंच गई है।

कारोबार के दौरान सेंसेक्स 52,250 और निफ्टी 15,700 के करीब गया। इससे पहले बुधवार को बाजार उतार-चढ़ाव के साथ बंद हुए थे। सेंसेक्स 85.40 पॉइंट नीचे 51,849.48 पर बंद हुआ था। दूसरी तरफ, निफ्टी 1.35 अंक की बढ़त के साथ 15,576.20 पर बंद हुआ था।

आज निफ्टी को रिलायंस इंडस्ट्रीज, HDFC, कोटक बैंक, टाइटन और इन्फोसिस में खरीदारी का सपोर्ट मिल रहा है। SBI, टाटा स्टील, UPL, टेक महिंद्रा और HCL टेक में बिकवाली का दबाव है।

52 वीक हाई

एनएसई के टॉप 100 शेयरों में से मुथूट फाइनेंस, टाइटन, अडाणी एंटरप्राइजेज, अडाणी ट्रांसमिशन, मैरिको, अंबुजा सीमेंट, बजाज फाइनेंस, विप्रो और UPL के शेयर आज 52 वीक हाई पर गए।

तिमाही वित्तीय नतीजे
आज GIC, गुजरात स्टेट पेट्रोनेट, क्वेस कॉर्प, APL अपोलो, क्यूपिड, नीलकमल, सोम डिस्टिलरी सहित 29 कंपनियों के वित्तीय परिणाम आने वाले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *