Fri. Nov 22nd, 2024

Virat Kohli के साथ इंग्लैंड पहुंचीं Anushka, बेटी के साथ वायरल हुई ये तस्वीरें

Virat Kohli के साथ इंग्लैंड पहुंचीं Anushka, बेटी के साथ वायरल हुई ये तस्वीरें
भारतीय टीम को 18 जून से 22 जून तक न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेलना है।
18 जून से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और 4 अगस्त से इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए विराट कोहली की टीम इंडिया इंग्लैंड के दौरे पर मुंबई से रवाना हो चुकी है। लेकिन इंग्लैंड जाते समय कप्तान विराट कोहली के साथ उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा भी रवाना हुई। विराट और अनुष्का की इंग्लैंड जाते हुए साथ की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। बता दें कि यूके की सरकार ने बीसीसीआई को इंग्लैंड दौरे पर भारतीय क्रिकेटर्स के साथ उनकी पत्नियों को साथ लाने की इजाजत दी थी। और इसलिए विराट के साथ अनुष्का भी इंग्लैंड जा रही है जिसकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस जोड़े के साथ उनकी बेटी वामिका भी नजर आ रही हैं। बतादें कि भारतीय टीम प्राइवेट चार्टर्ड प्लेन से इंग्लैंड रवाना हुए हैं सभी खिलाड़ी पहले लंदन पहुंचेंगे।

10 दिन तक रहेंगे क्वारंटाइन: टीम इंडिया का पुरूष वर्ग लंदन से साउथैंप्टन बस से 3 घंटे के सफर के बाद पहुंचेगें। और वहां टीम पूरे 10 दिनों तक क्वारंटाइन रहेगी। आईसीसी से मिली जानकारी के अनुसार पहले के 3 दिन यानी कि 5 जून तक खिलाड़ी की 3 बार कोरोना जांच भी की जाएगी। हर निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद उन्हें आइसोलेशन में ही एक्सरसाइज करने को कहा जाएगा।
टीम इंडिया 4 माह के लिए गई है इंग्लैंड: जानकारी के लिए आपको बता दें कि भारतीय टीम को 18 जून से 22 जून तक न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेलना है। वहीं टीम इंडिया लगभग 4 महीने तक इंग्लैंड में ही रहेगी। इसके बाद इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ 4 अगस्त से उनके ही देश में पूरे 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है।

एक ही होटल में रुकेंगे दोनों टीमें: साउथैंप्टन में भारतीय टीम और न्यूजीलैंड एक ही होटल में ठहरने का प्रबंध किया गया है। जैसा की हमने पहले ही बता दिया है कि 18 जून से 22 जून के बीच फाइनल मैच होगा। वहीं अगर बारिश जैसी कोई समस्या होती है तो ऐसी स्थिति में इसे 23 जून को रिजर्व के रूप में रखा गया है। आईसीसी चाहता है कि यह मैच पूरे 5 दिन चले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *