Sun. Nov 24th, 2024

UP: सेना के जवान का शव निजी एंबुलेंस में देखकर भड़के गांववाले, नेशनल हाई-वे जाम कर की तोड़फोड़

गाजीपुर:  गाजीपुर में भारतीय सेना के जवान के शव को निजी एंबुलेंस से लाने पर रिश्तेदार व गांववालों ने जमकर बवाल किया. यही नहीं, उन्होंने नेशनल हाई-वे जाम कर दिया. घटना क्रम के मुताबिक, बहरियाबाद थाना क्षेत्र के वृंदावन गांव के निवासी अभिषेक यादव भारतीय सेना के जवान थे, उनकी दो से तीन दिन पूर्व ड्यूटी के दौरान सड़क दुर्घटना में घायल होने के बाद उनकी मौत हो गई, जिसकी जानकारी उनके परिवार के लोगों को आर्मी वालों ने दी थी.

निजी एंबुलेंस में शव देखकर भड़के गांववाले 

बीती रात उनका शव एक निजी एंबुलेंस से उनके गांव भेजा जा रहा था और शव वाराणसी गाजीपुर के बॉर्डर इलाके सिधौना में एक गेस्ट हाउस के पास  तकरीबन चार बजे आकर रुक गया, ताकि गांव के लोगों को सम्मान गांव तक ले जाएं और फिर उसका अंतिम संस्कार की प्रक्रिया की जा सके, लेकिन जैसे ही गांव वाले गेस्ट हाउस पहुंचे शव को निजी एंबुलेंस में देखकर भड़क गए और उन लोगों ने करीब 3 से 4 घंटे तक नेशनल हाईवे को जाम कर दिया.

आर्मी वाहन मंगवाकर भेजा गया शव

इन्हें समझाने के लिए तहसीलदार ,एसडीएम ,अपर पुलिस अधीक्षक सहित तमाम अधिकारी भी मौके पर गए, लेकिन इन लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर रहा और इन लोगों ने तहसीलदार रोडवेज के वाहनों सहित कई वाहनों में जमकर तोड़फोड़ किया. जिसके बाद पुलिस ने 39 जीटीसी से बात कर आर्मी का वाहन मंगवाया और फिर सैनिक का शव ससम्मान उनके गांव तक भेजा गया. इस दौरान हालात को काबू में करने के लिए भारी मात्रा में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई. वहीं, अगर हम सूत्रों की बात माने तो समाजवादी पार्टी के पूर्व एमएलसी विजय यादव सहित कई लोगों पर मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है. इसके अलावा सिधौना में बने गेस्ट हाउस को भी सीज करने की कार्रवाई की जा रही है, क्योंकि यह गेस्ट हाउस जिला पंचायत के द्वारा बनवाया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed