Sat. Nov 23rd, 2024

हिमाचल में सेब सीजन शुरू होेने में चंद दिन बाकी पर नहीं पहुंचे नेपाली मजदूर, बागवान चिंतित

हिमाचल प्रदेश सेब सीजन से पहले मजदूर न पहुंचने से बागवानों की चिंता बढ़ गई है। जिला शिमला के उपमंडल चौपाल के निचले क्षेत्रों में इसी महीने सेब सीजन शुरू होने वाला है, लेकिन अभी तक नेपाली मजदूरों के न पहुंचने से बागवानों की चिंता बढ़ गई है। बागवानों की इस तरह की समस्याओं को लेकर एसडीएम चौपाल नरेंद्र चौहान ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बागवानों, संबंधित विभागों और ट्रांसपोर्टेशन से जुड़े लोगों के साथ बैठक की। बैठक में लोक निर्माण विभाग, बागवान यूनियन, ट्रक व पिकअप यूनियन, खंड विकास अधिकारी, तहसीलदार सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों ने हिस्सा लिया।

बागवान यूनियन के अध्यक्ष रमेश नेगटा ने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि कोरोना महामारी के बीच मजदूरों की व्यवस्था नहीं हो पाई है। मजदूर नहीं पहुंचे तो सेब बगीचों में ही खराब हो जाएगा। उन्होंने कहा कि बागवान सेब की ढुलाई के लिए नेपाली मजदूरों पर निर्भर रहते हैं। बगीचों में  सेब तुड़ान और पैकिंग के काम में भी नेपाली मजदूरों की मदद ली जाती है। बागवान लंबे समय से नेपाली श्रमिकों को हिमाचल लाने की व्यवस्था करने की मांग कर रहे हैं।

वहीं एसडीएम नरेंद्र चौहान ने बागवानों से कोरोना महामारी के दौर में सेब सीजन के दौरान पेश आ रही समस्याओं पर चर्चा कर सभी के सुझाव लिए। उन्होंने लोक निर्माण विभाग को आगामी सेब सीजन के लिए सभी सड़कें दुरुस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने बागवान यूनियन और ट्रांसपोर्ट यूनियन द्वारा दिए गए सुझावों को शीघ्र सरकार को भेजने का आश्वासन दिया। बैठक में रमेश नेगटा, ज्ञान पांटा, दौलत राम नंटा, जगदीश जिंटा सहित सहित सभी विभागाध्यक्ष मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *